ETV Bharat / state

बहराइच में कोरोना से तीन की मौत, 117 मिले संक्रमित - बहराइच न्यूज

बहराइच जिले में भी कोरोना संक्रमितों में इजाफा हो रहा है. मंगलवार को 117 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. इन्हें आइसोलेशन में रखा गया है. संक्रमितों की संख्या 4782 पहुंच गई है. तीन संक्रमितों की मौत भी हो गई.

बहराइच में कोरोना से तीन की मौत
बहराइच में कोरोना से तीन की मौत
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 9:47 PM IST

बहराइच : जिले के तराई में तापमान बढ़ने के साथ ही कोरोना संक्रमितों में इजाफा हो रहा है. मंगलवार को 117 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. इन्हें आइसोलेशन में रखा गया है. संक्रमितों की संख्या 4782 पहुंच गई है. वहीं तीन संक्रमितों की मौत भी हो गई.

तीन संक्रमितों की मौत

हुजूरपुर ब्लॉक के करमुल्लापुर निवासी लखनऊ में कार्यरत बैंककर्मी की कोरोना संक्रमित होने से हालत बिगड़ गई. उन्हें इलाज के लिए लखनऊ में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. किसान पीजी कॉलेज के कर्मचारी व रामगांव थाना क्षेत्र के बौंडी फतेहउल्लापुर निवासी युवक के कोरोना संक्रमित होने पर कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत गंभीर होने पर डेडिकेटेड वार्ड में शिफ्ट किया गया, जहां दोनों की मौत हो गई.

इसे भी पढे़ं- हार के डर से राहुल गांधी ने नहीं किया पश्चिम बंगाल में प्रचार: अनुराग ठाकुर

सीएमओ डॉ. राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक 420048 भेजे गए सैंपलों में 418684 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. संक्रमितों की संख्या 4782 पहुंच गई है. 1625 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. 117 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि गैर प्रांतों से आए 142 यात्रियों के सैंपल लिए गए हैं. स्वस्थ होने पर चार लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया. संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. सीएमओ ने बताया कि 145 कंटेनमेंट जोन एक्टिव हैं, 15 नए घोषित किए गए हैं.

बहराइच : जिले के तराई में तापमान बढ़ने के साथ ही कोरोना संक्रमितों में इजाफा हो रहा है. मंगलवार को 117 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. इन्हें आइसोलेशन में रखा गया है. संक्रमितों की संख्या 4782 पहुंच गई है. वहीं तीन संक्रमितों की मौत भी हो गई.

तीन संक्रमितों की मौत

हुजूरपुर ब्लॉक के करमुल्लापुर निवासी लखनऊ में कार्यरत बैंककर्मी की कोरोना संक्रमित होने से हालत बिगड़ गई. उन्हें इलाज के लिए लखनऊ में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. किसान पीजी कॉलेज के कर्मचारी व रामगांव थाना क्षेत्र के बौंडी फतेहउल्लापुर निवासी युवक के कोरोना संक्रमित होने पर कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत गंभीर होने पर डेडिकेटेड वार्ड में शिफ्ट किया गया, जहां दोनों की मौत हो गई.

इसे भी पढे़ं- हार के डर से राहुल गांधी ने नहीं किया पश्चिम बंगाल में प्रचार: अनुराग ठाकुर

सीएमओ डॉ. राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक 420048 भेजे गए सैंपलों में 418684 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. संक्रमितों की संख्या 4782 पहुंच गई है. 1625 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. 117 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि गैर प्रांतों से आए 142 यात्रियों के सैंपल लिए गए हैं. स्वस्थ होने पर चार लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया. संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. सीएमओ ने बताया कि 145 कंटेनमेंट जोन एक्टिव हैं, 15 नए घोषित किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.