बहराइच : बौंडी थाना क्षेत्र के नौबस्ता में गुरुवार रात को दीवार फांदकर घर में घुसे चोरों ने दो घरों से नकदी, जेवरात और गृहस्थी के सामान पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दी है. एसओ मनोज कुमार राय ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- मोबाइल छीनने वाले उच्चके दंपती को पुलिस ने दबोचा
थाना क्षेत्र के नौबस्ता के शिवप्रसाद ने बताया कि चोर घर की दीवार फांदकर कमरे में घुस गए. बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखी 35 हजार नकदी, झुमकी, नथुनी, पायल, करधनी, समेत सोने-चांदी के जेवरात व बर्तन उठा ले गए. शुक्रवार सुबह परिवारजनों को घटना की जानकारी हुई. कमरे में रखा सामान बिखरा पड़ा मिला. गांव के बाहर नहर किनारे बक्सा टूटा मिला. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.