बहराइच: महसी तहसील परिसर में मंगलवार को स्थानांतरण की मांग को लेकर ब्लॉक के शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम एसएन त्रिपाठी को सौंपा.
ब्लॉक के प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र अवस्थी ने कहा कि नीति आयोग की ओर से प्रदेश के आठ जनपदों को आकांक्षी जनपद घोषित किया गया है.
उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से वर्ष 2018 व 2020 में स्थानांतरण किए गए थे. उन्होंने कहा कि सामान्य जनपदों की तरह आकांक्षी जनपदों से आवेदन लिए गए, लेकिन उन्हें स्थानांतरण की प्रक्रिया से वंचित रखा गया. उन्होंने कहा कि आकांक्षी जनपदों में शिक्षक पिछले पांच वर्षों से अधिक समय से अपनी सेवाएं दे रहे हैं. घर से विद्यालय की दूरी अधिक होने के चलते दिक्कतें आ रही हैं.
शिक्षकों ने नियमावली में संशोधन कर स्थानांतरण किए जाने की मांग की है. इस मौके पर ब्लॉक मंत्री देवेंद्र सिंह, वीरेंद्र कुमार ओझा, नैमिष गिरि, अभिषेक दीक्षित, प्रवीण प्रताप सिंह, विवेक पाठक, दीपक कुमार यादव, अंजनी दीक्षित, अरविंद कुमार, कुमारी नीलम, मनोज कुमार, सुरेशचंद्र, अशोक द्विवेदी, सुनील सिंह परिहार, आशीष मिश्र, लक्ष्मीकांत दूबे समेत अन्य मौजूद रहे.