ETV Bharat / state

बहराइच: सांप ने महिला को काटा, अस्पताल में डॉक्टर ने नहीं तांत्रिक ने किया इलाज - up news

यूपी के बहराइच में एक अजीबोगरीब मामला उस वक्त देखने को मिला, जब सांप के काटने के बाद एक महिला को मेडिकल कॉलेज लाया गया, जैसे ही महिला का उपचार शुरू हुआ, वैसे ही उसके परिजन एक मौलवी तांत्रिक को लेकर पहुंच गए.

बहराइच मेडिकल कॉलेज में तांत्रिक ने किया महिला का इलाज.
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 7:40 AM IST

बहराइच: भले हीआधुनिक युग में चांद पर दुनिया बसाने की कवायद शुरू हो गई हो, लेकिन बहराइच में आज भी लोग इलाज के बजाय झाड़-फूंक तंत्र मंत्र का सहारा लेते नजर आ रहे हैं. एक ऐसा ही मामला जिले के मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी वार्ड में सामने आया. जहां सांप काटने का इलाज कराने आई महिला की अस्पताल में ही झाड़-फूंक शुरू कर दी गई. झाड़-फूंक करने वाले तांत्रिक को अस्पताल से बाहर का रास्ता दिखाने पर मरीज भी प्राथमिक उपचार के बाद चला गया, जबकि डॉक्टर उसे रोकने का प्रयास करते रहे.

मेडिकल कॉलेज में तांत्रिक ने किया महिला का इलाज.

सांप काटने के बाद इलाज कराने आई थी महिला
बहराइच मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में आश्चर्यजनक दृश्य सामने आया. जहां सांप काटने के बाद उपचार के लिए इमरजेंसी वार्ड में कमरुल निशा नाम की महिला को उसके परिजनों द्वारा भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार शुरू हुआ किया गया. इसी दौरान परिवार के अन्य सदस्य किसी तांत्रिक मौलवी को लेकर इमरजेंसी वार्ड में आ धमके और इमरजेंसी परिसर में ही महिला की झाड़ फूंक शुरू कर दी गई. मौलवी ने नीम की पत्ती की झाड़ू से उसके सिर पर मार-मारकर झाड़ फूंक शुरू की. अस्पताल परिसर में यह नजारा देखकर लोग दंग रह गए.

मौलवी की झाड़-फूंक देख अस्पताल परिसर में लगी भीड़
अस्पताल में यह नजारा लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया. जब इमरजेंसी कर्मियों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने फूंक झाड़ कर रहे तांत्रिक को अस्पताल से बाहर का रास्ता दिखा दिया. उसके बाद मरीज और उसके तीमारदार भी तांत्रिक के साथ चले गए. हालांकि इमरजेंसी कर्मियों ने महिला को उपचार के लिए रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी.

महिला का दावा, झाड़-फूंक से हुई ठीक
महिला का कहना है कि झाड़-फूंक से वह ठीक हो गई है. झाड़-फूंक करने आए तांत्रिक मौलवी ने बताया कि कि वह झाड़ फूंक से कई लोगों को ठीक कर चुका है. उसने बताया कि तंत्र-मंत्र से उसने इस महिला को पूरी तरह से ठीक कर दिया है.

इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉ रामेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि महिला का प्राथमिक उपचार किया गया, जिसमें उसको किसी जहरीले सांप द्वारा काटे जाने के लक्षण नहीं प्रतीत हुए. उन्होंने बताया कि महिला को भर्ती कर उसका उपचार शुरू किया गया. इसी दौरान उसके परिजन किसी तांत्रिक को लेकर आ गए. वह इमरजेंसी में ही झाड़-फूंक करने लगा. मना करने पर वह महिला और उसके परिजन तांत्रिक के साथ चले गए, जबकि महिला को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं मानी. उन्होंने बताया कि तंत्र-मंत्र से सांप काटने का जहर निकल जाए यह संभव नहीं है.

बहराइच: भले हीआधुनिक युग में चांद पर दुनिया बसाने की कवायद शुरू हो गई हो, लेकिन बहराइच में आज भी लोग इलाज के बजाय झाड़-फूंक तंत्र मंत्र का सहारा लेते नजर आ रहे हैं. एक ऐसा ही मामला जिले के मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी वार्ड में सामने आया. जहां सांप काटने का इलाज कराने आई महिला की अस्पताल में ही झाड़-फूंक शुरू कर दी गई. झाड़-फूंक करने वाले तांत्रिक को अस्पताल से बाहर का रास्ता दिखाने पर मरीज भी प्राथमिक उपचार के बाद चला गया, जबकि डॉक्टर उसे रोकने का प्रयास करते रहे.

मेडिकल कॉलेज में तांत्रिक ने किया महिला का इलाज.

सांप काटने के बाद इलाज कराने आई थी महिला
बहराइच मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में आश्चर्यजनक दृश्य सामने आया. जहां सांप काटने के बाद उपचार के लिए इमरजेंसी वार्ड में कमरुल निशा नाम की महिला को उसके परिजनों द्वारा भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार शुरू हुआ किया गया. इसी दौरान परिवार के अन्य सदस्य किसी तांत्रिक मौलवी को लेकर इमरजेंसी वार्ड में आ धमके और इमरजेंसी परिसर में ही महिला की झाड़ फूंक शुरू कर दी गई. मौलवी ने नीम की पत्ती की झाड़ू से उसके सिर पर मार-मारकर झाड़ फूंक शुरू की. अस्पताल परिसर में यह नजारा देखकर लोग दंग रह गए.

मौलवी की झाड़-फूंक देख अस्पताल परिसर में लगी भीड़
अस्पताल में यह नजारा लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया. जब इमरजेंसी कर्मियों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने फूंक झाड़ कर रहे तांत्रिक को अस्पताल से बाहर का रास्ता दिखा दिया. उसके बाद मरीज और उसके तीमारदार भी तांत्रिक के साथ चले गए. हालांकि इमरजेंसी कर्मियों ने महिला को उपचार के लिए रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी.

महिला का दावा, झाड़-फूंक से हुई ठीक
महिला का कहना है कि झाड़-फूंक से वह ठीक हो गई है. झाड़-फूंक करने आए तांत्रिक मौलवी ने बताया कि कि वह झाड़ फूंक से कई लोगों को ठीक कर चुका है. उसने बताया कि तंत्र-मंत्र से उसने इस महिला को पूरी तरह से ठीक कर दिया है.

इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉ रामेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि महिला का प्राथमिक उपचार किया गया, जिसमें उसको किसी जहरीले सांप द्वारा काटे जाने के लक्षण नहीं प्रतीत हुए. उन्होंने बताया कि महिला को भर्ती कर उसका उपचार शुरू किया गया. इसी दौरान उसके परिजन किसी तांत्रिक को लेकर आ गए. वह इमरजेंसी में ही झाड़-फूंक करने लगा. मना करने पर वह महिला और उसके परिजन तांत्रिक के साथ चले गए, जबकि महिला को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं मानी. उन्होंने बताया कि तंत्र-मंत्र से सांप काटने का जहर निकल जाए यह संभव नहीं है.

Intro:एंकर- भले ही आज के आधुनिक युग में चांद पर दुनिया बसाने की कवायद शुरू हो गई हो । वहीं बहराइच में आज भी लोग इलाज के बजाय झाड़-फूंक तंत्र मंत्र का सहारा लेते नजर आ रहे हैं । एक ऐसा ही मामला बहराइच के मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी वार्ड में सामने आया । जहां सांप काटने का इलाज कराने आई महिला की अस्पताल में ही झाड़-फूंक शुरू कर दी गई। झाड़ फूंक करने वाले को अस्पताल से बाहर का रास्ता दिखाने पर मरीज भी प्राथमिक उपचार के बाद चला गया जबकि डॉ उसे रोकने का प्रयास करते रहे।Body:वीओ- 1- बहराइच मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में आश्चर्यजनक दृश्य सामने आया । जहां सांप काटने के बाद उपचार के लिए इमरजेंसी वार्ड में कमरुल निशा नाम की महिला को उसके परिजनों द्वारा भर्ती कराया गया । जहां उसका उपचार शुरू हुआ किया गया। उसी दौरान परिवार के अन्य सदस्य किसी तांत्रिक मौलवी को लेकर इमरजेंसी वार्ड में आ धमके । और इमरजेंसी परिसर में ही महिला का झाड़ फूंक शुरू कर दिया गया । मौलवी नीम की पत्ती की झाड़ू से उसके सिर पर मार-मार कर झाड़ फूंक शुरू की। अस्पताल परिसर में यह नजारा देखकर लोग दंग रह गए । अस्पताल में यह नजारा लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया। जब इमरजेंसी कर्मियों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने फूंक झाड़ कर रहे तांत्रिक को अस्पताल से बाहर का रास्ता दिखा दिया। उसके बाद मरीज और उसके तीमारदार भी तांत्रिक के साथ चले गए। हालाकी इमरजेंसी कर्मियों ने महिला को उपचार के लिए रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी। महिला का कहना है कि झाड़-फूंक से वह ठीक हो गई है । फूंक झाड करने आए तांत्रिक मौलवी ने बताया कि कि वह झाड़ फूंक से कई लोगों को ठीक कर चुका है। उसने बताया कि तंत्र मंत्र से उसने इस महिला को पूरी तरह से ठीक कर दिया है।
इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉ रामेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि महिला का प्राथमिक उपचार किया गया जिसमें उसको किसी जहरीले सांप द्वारा काटे जाने के लक्षण नहीं प्रतीत हुए । उन्होंने बताया कि महिला को भर्ती कर उसका उपचार शुरू किया गया । उसी दौरान उसके परिजन किसी तांत्रिक को लेकर आ गया । वह इमरजेंसी में ही झाड़-फूंक करने लगा। मना करने पर वह महिला और उसके परिजन तांत्रिक के साथ चले गए। जबकि महिला को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन वह नहीं मानी । उन्होंने बताया कि तंत्र मंत्र से सांप काटने का जहर निकल जाए यह संभव नहीं है।Conclusion:सैयद मसूद कादरी
94 15 15 1963
बहराइच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.