बहराइच : एसएसबी की 42वीं वाहिनी मुख्यालय अगइया नानपारा के मोहम्मद यूसुफ डिग्री कॉलेज बाबागंज में आयोजित कोचिंग का परिणाम सकारात्मक रहा. ग्राम मधुवापुर की सुनीता का एसएसबी में चयन हुआ है. कार्यवाहक कमांडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि अक्टूबर 2017 में वाहिनी के तत्कालीन कमांडेंट अनिल कुमार गिरी, उप कमांडेंट जयप्रकाश एवं शैलेंद्र कुमार पांडेय तथा सहायक कमांडेंट अमर दीक्षित की देखरेख में कोचिंग की शुरुआत की गई थी. मुख्य प्रशिक्षक के रूप में सहायक उप निरीक्षक इमरान अख्तर अंसारी, मुख्य आरक्षी रामलखन सिंह तथा प्रशांत तिवारी थे. कोचिंग में लगभग 300 अभ्यर्थी नियमित रूप से क्लास करते थे.
वर्ष 2018 में एसएससी के माध्यम से होने वाली सिपाही भर्ती में कोचिंग से 160 अभ्यर्थियों ने फॉर्म अप्लाई किया, जिसमें 40 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए. अंतिम चरण में तीन छात्राएं सुनीता, शिप्रा गुप्ता तथा उम्मेहानी चयनित हुईं, जिसमें सुनीता का फाइनल मेरिट में चयन हुआ. इसके अलावा कुछ युवक पुलिस तथा कुछ सेना में भर्ती हुए.
ये भी पढ़ें: हिंदी प्रोत्साहन के लिए डॉ. गजाला खातून को किया गया सम्मानित
कोचिंग क्लासेज की सराहना
बीते जनवरी माह में गृह मंत्रालय ने सर्वे कराया, जिसमें कोचिंग क्लासेज की सराहना की गई. कार्यवाहक कमांडेंट ने सुनीता को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर सुनीता के पिता हरेराम, निवर्तमान ग्राम प्रधान राजेश कुमार, उप कमांडेंट शैलेश कुमार और विजेंद्र कुमार मौजूद रहे.