बहराइच: थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी कक्षा आठ में पढ़ने वाली किशोरी का अपराधियों ने शनिवार देर शाम अपहरण कर लिया. परिवारजन ने अनहोनी की आशंका जताकर सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस मामले में मौन साधे रही.
रविवार को छात्रा का शव नाले के पास खून से लथपथ पाए जाने पर सनसनी फैल गई. वहीं, परिजनों में कोहराम मच गया. पीड़ित परिवार ने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है. घटना की जानकारी पर पहुंची एसपी और एएसपी ने जल्द ही मामले के खुलासे का आश्वासन दिया.
दरअसल, बौंडी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के बीमार रहने पर 12 वर्षीय छात्रा दुकान संभाल रही थी. देर शाम दुकान बंद कर वह अपने घर के निकली थी. काफी देर बाद जब वह घर नहीं पहुंची तो परिवारजन ने उसकी तलाश शुरू कर दी. देर रात खोजबीन करने के बाद जब बालिका का पता नहीं चला तो परिवारजन को अनहोनी की आशंका हुई और उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले में तत्काल कार्रवाई की जगह शांत बैठी रही. रविवार को छात्रा का शव गांव से कुछ दूरी पर बने नाले के किनारे पाया गया. छात्रा के शरीर पर कई जगह चोटों के निशान पाए गए हैं. मृतका के परिवारजन ने बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है.
इसे भी पढ़ें- मनचलों से परेशान 12वीं की छात्रा ने स्कूल जाना किया बंद