बहराइच: छुट्टा जानवर हादसों का सबब बने हुए हैं. शहर और कस्बों से लेकर ग्रामीण अंचलों तक छुट्टा पशुओं की भारी भीड़ सरकारी उदासीनता का प्रमाण है. जानकारी के मुताबिक इस वर्ष अब तक करीब 12 लोग पशु हिंसा का शिकार हुए हैं और करीब 3 लोगों की मौत हो चुकी है. पशुपालन विभाग छुट्टा पशुओं को शीघ्र पकड़कर गो आश्रयों में भेजने की बात कह रहा है.
छुट्टा पशुओं को आश्रय भेजेगा पशुपालन विभाग
- छुट्टा पशुओं की हिंसा का लोग आए दिन शिकार हो रहे हैं.
- इस साल करीब 12 लोग पशु हिंसा का शिकार हुए, जिसमें 3 की मौत हो गई.
- लोगों को छुट्टा पशुओं से छुटकारा दिलाने के लिए पशुपालन विभाग ने कड़ा कदम उठाने का फैसला किया है.
- पशुपालन विभाग ने छुट्टा पशुओं को गो आश्रय भेजने की बात कही है.
- ऐसा करने से पशुओं की देखभाल की जाएगी और लोगों की जान का खतरा भी नहीं होगा.
शहर से अब तक 261 छुट्टा पशुओं को पकड़ कर गो आश्रयों में भेजा गया है.
-डॉ.बलवंत सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी