बहराइचः परिवार कल्याण कार्यक्रम के प्रयास से शिवपुर में मंगलवार को नसबंदी कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें 63 महिलाओं ने नसबंदी कराने के लिए पंजीयन कराया. नसबंदी कराने के लिए महिलाओं का हुजूम सुबह से ही अस्पताल परिसर में जमा होने लगा था. वहीं नसबंदी करने वाली चिकित्सकों की टीम अस्पताल परिसर में देर से पहुंची. जिसके चलते महिलाओं को घंटों ठंड में खड़ा रहना पड़ा.
अस्पताल में अव्यवस्थाओं का अंबार
नसबंदी कराने के लिए सुबह से ही महिलाएं इक्ट्ठा होने लगी थी. लेकिन अस्पताल में चिकित्सकों के देरी से आने और अव्यवस्था के चलते महिलाओं का खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई महिलाओं ने अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्था पर नाराजगी जताई.
63 महिलाओं ने कराया पंजीयन
स्वास्थ्य परिवेक्षक जय प्रकाश वर्मा ने बताया कि 63 महिलाओं ने नसबंदी के लिए पंजीयन कराया है. ऑपरेशन के बाद महिलाओं को एंबुलेंस की सहायता से उनके घरों तक भेजा जाएगा.
'कोरोना के चलते ठप पड़ी थी गतिविधियां'
सीएचसी प्रभारी डॉ नलिन राजा ने बताया कि कोरोना काल में अस्पतालों में अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों की गतिविधियां लगभग ठप पड़ गई थी. लाभार्थियों की सुरक्षा की दृष्टि से पिछले कई महीने से नसबंदी सेवा दिवस का आयोजन नहीं किया जा रहा था. अब कोरोना से निपटने के साथ ही अन्य कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं.