ETV Bharat / state

बहराइच : एसएसबी ने मानव तस्करों को दबोचा, पांच युवतियांं को किया बरामद

बहराइच में एसएसबी ने तस्करों के पास से पांच नेपाली युवतियों को बरामद किया है. सभी युवतियों को नेपाल से भारत के रास्ते खाड़ी देशों को भेजने का प्लान था. वहीं एसएसबी ने कार्यवाही करते हुए युवतियों को नेपाली एनजीओ टेनी हैंड को सौंप दिया.

author img

By

Published : May 18, 2019, 4:28 AM IST

एसएसबी के कब्जे में मानव तस्कर

बहराइच : जिले की भारत-नेपाल सीमा पर मानव तस्करी की गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन मानव तस्कर नेपाली युवतियों को नौकरी का झांसा देकर भारत के रास्ते खाड़ी देशों में भेजने की फिराक में लगे रहते हैं. आज एसएसबी की स्पेशल टीम ने सूचना पर छापेमारी कर रोडवेज बस स्टॉप से पांच नेपाली युवतियों को बरामद करने में सफलता हासिल की है, जबकि युवतियों को ले जा रहा मानव तस्कर एसएसबी को चकमा देकर फरार हो गया. बरामद युवतियों को नेपाली एनजीओ टेनी हैंड को सौंप दिया गया है.

बहराइच में एसएसबी के कब्जे में मानव तस्कर
  • नेपाली सामाजिक संगठन टेनी हैंडस के कार्यकर्ता पप्पू नेपाली ने एसएसबी सहायक कमांडिंग ऑफीसर राजेश सिंह को दी तस्करी की जानकारी.
  • पांच नेपाली युवतियों को भारत के रास्ते खाड़ी देश ले जाकर भेजने की फिराक में थे तस्कर.
  • सूचना पर एसएसबी की टीम ने दबिश देकर पांच नेपाली युवतियों को बरामद किया.
  • बरामद युवतियों ने बताया कि नेपालगंज निवासी दिनेश खत्री उन्हें नौकरी का झांसा देकर भारत लाया था.
  • एसएसबी की टीम ने बरामद युवतियों को नेपाली एनजीओ टेनी हैंड्स के वर्कर पप्पू नेपाली को कागजी कार्रवाई करने के बाद सौंप दिया.

बहराइच : जिले की भारत-नेपाल सीमा पर मानव तस्करी की गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन मानव तस्कर नेपाली युवतियों को नौकरी का झांसा देकर भारत के रास्ते खाड़ी देशों में भेजने की फिराक में लगे रहते हैं. आज एसएसबी की स्पेशल टीम ने सूचना पर छापेमारी कर रोडवेज बस स्टॉप से पांच नेपाली युवतियों को बरामद करने में सफलता हासिल की है, जबकि युवतियों को ले जा रहा मानव तस्कर एसएसबी को चकमा देकर फरार हो गया. बरामद युवतियों को नेपाली एनजीओ टेनी हैंड को सौंप दिया गया है.

बहराइच में एसएसबी के कब्जे में मानव तस्कर
  • नेपाली सामाजिक संगठन टेनी हैंडस के कार्यकर्ता पप्पू नेपाली ने एसएसबी सहायक कमांडिंग ऑफीसर राजेश सिंह को दी तस्करी की जानकारी.
  • पांच नेपाली युवतियों को भारत के रास्ते खाड़ी देश ले जाकर भेजने की फिराक में थे तस्कर.
  • सूचना पर एसएसबी की टीम ने दबिश देकर पांच नेपाली युवतियों को बरामद किया.
  • बरामद युवतियों ने बताया कि नेपालगंज निवासी दिनेश खत्री उन्हें नौकरी का झांसा देकर भारत लाया था.
  • एसएसबी की टीम ने बरामद युवतियों को नेपाली एनजीओ टेनी हैंड्स के वर्कर पप्पू नेपाली को कागजी कार्रवाई करने के बाद सौंप दिया.
Intro:एंकर:- बहराइच कि भारत नेपाल सीमा पर मानव तस्करी की गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं . आए दिन मानव तस्कर नेपाली युवतियों को नौकरी का झांसा देकर भारत के रास्ते खाड़ी देशों मैं भेजने की फिराक में लगे रहते हैं . आज एसएसबी की स्पेशल टीम ने सूचना पर छापेमारी कर रोडवेज बस स्टॉप से पांच नेपाली युवतियों को बरामद करने में सफलता हासिल की है . जबकि युवतियों को ले जा रहा मानव तस्कर एसएसबी को चकमा देकर फरार हो गया . बरामद युवतियों को नेपाली एनजीओ टेनी हैंड को सौंप दिया गया है .


Body:वीओ:-1- नेपाली सामाजिक संगठन टेनी हैंडस के कार्यकर्ता पप्पू नेपाली एसएसबी के सहायक कमांडिंग ऑफीसर राजेश सिंह को सूचना दी कि मानव तस्कर पांच नेपाली युवतियों को भारत के रास्ते खाड़ी देश ले जाकर भेजने की फिराक में है . सूचना के आधार पर एसएसबी की स्पेशल टीम ने चिन्हित स्थान पर दबिश देकर पांच नेपाली युवतियों को बरामद किया . जबकि मानव तस्कर सुरक्षा बल को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा . बरामद युवतियों ने बताया कि नेपालगंज निवासी दिनेश खत्री उन्हें नौकरी का झांसा देकर भारत लाया था . उन्हें मालूम नहीं था कि वह उन्हें खाड़ी देश भेज रहा था . एसएसबी की टीम ने बरामद युवतियों को नेपाली एनजीओ टेनी हैंड्स के वर्कर पप्पू नेपाली को कागजी कार्रवाई करने के बाद सौंप दिया गया . यह कोई पहला मौका नहीं है इसके पहले भी नेपाल और भारत की खुली सीमा का फायदा उठाकर मानव तस्कर भोली भाली नेपालियों को नौकरी का झांसा देकर खाड़ी देशो मैं भेजने का खुलासा हो चुका है और अब तक दर्जनों नेपाली युवतियों को भारतीय सुरक्षा बल बरामद कर नेपाल को सौंप चुका है .
बाइट:-1-पप्पू नेपाली सामाजिक कार्यकर्ता नेपाल गंज

नोट:-सर न्यूज के विजुअल और बाइट FTP से UP_Brk_17May_Manav Taskari_01_7203448 से भेजें जा चुके है .


Conclusion:नोट:-सर न्यूज के विजुअल और बाइट FTP से UP_Brk_17May_Manav Taskari_01_7203448 से भेजें जा चुके है .

सैयद मसूद कादरी
94 15 15 1963
बहराइच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.