बहराइच : जिले की भारत-नेपाल सीमा पर मानव तस्करी की गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन मानव तस्कर नेपाली युवतियों को नौकरी का झांसा देकर भारत के रास्ते खाड़ी देशों में भेजने की फिराक में लगे रहते हैं. आज एसएसबी की स्पेशल टीम ने सूचना पर छापेमारी कर रोडवेज बस स्टॉप से पांच नेपाली युवतियों को बरामद करने में सफलता हासिल की है, जबकि युवतियों को ले जा रहा मानव तस्कर एसएसबी को चकमा देकर फरार हो गया. बरामद युवतियों को नेपाली एनजीओ टेनी हैंड को सौंप दिया गया है.
- नेपाली सामाजिक संगठन टेनी हैंडस के कार्यकर्ता पप्पू नेपाली ने एसएसबी सहायक कमांडिंग ऑफीसर राजेश सिंह को दी तस्करी की जानकारी.
- पांच नेपाली युवतियों को भारत के रास्ते खाड़ी देश ले जाकर भेजने की फिराक में थे तस्कर.
- सूचना पर एसएसबी की टीम ने दबिश देकर पांच नेपाली युवतियों को बरामद किया.
- बरामद युवतियों ने बताया कि नेपालगंज निवासी दिनेश खत्री उन्हें नौकरी का झांसा देकर भारत लाया था.
- एसएसबी की टीम ने बरामद युवतियों को नेपाली एनजीओ टेनी हैंड्स के वर्कर पप्पू नेपाली को कागजी कार्रवाई करने के बाद सौंप दिया.