बहराइच: जिले में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है. बिछिया स्थित एसएसबी की 70वीं बटालियन की ओर से निशान गाड़ा कैंप में बुधवार को नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत एसएसबी ने गोद लिए स्कूल में आवश्यक सामाग्री बांटी.
एसएसबी ने गोद लिए पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोहली में पढ़ रहे बच्चों के लिए एक सेट क्रिकेट किट, झाड़ू, टॉयलेट ब्रश, डस्ट क्लीनर, डस्टबिन आदि सामाग्री वितरित की. वहीं अपनी जरूरत की सामाग्री मिलने के बाद बच्चे खुशी से झूम उठे. वितरण कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे सहायक सेना नायक मेघनाथ राज सिंह ने अपने हाथों से आवश्यक सामग्रियों को बांटकर लोगों से एसएसबी की तरफ से आगे भी हर संभव सहयोग की अपील की. कार्यक्रम में इंस्पेक्टर अशोक कुमार, डॉ. जीडी भागीरथ, मुख्य आरक्षी विपिन कुमार शुक्ला आदि उपस्थित रहे.