बहराइच: जनपद में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चीन का पुतला फूंकते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए. लोगों का कहना है कि चीन की इस कायराना हरकत के बाद उसे भारत को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए. लोगों ने कहा की सीमांकन मुद्दे को लेकर किसी भी कीमत पर भारत को पीछे नहीं हटना चाहिए और जिस तरह से चीन ने हमारे सैनिकों पर गोलियां बरसाई हैं, ठीक उसी तरह उनके सैनिकों को पर कार्रवाई होनी चाहिए.
चीन का पुतला फूंकने के बाद पूर्व विधायक केके ओझा ने कहा कि चाइना द्वारा किया गया यह कृत्य अति निंदनीय है. भारत सरकार को इसका बदला लेना चाहिए और चीन के सैनिकों को धूल चटा देनी चाहिए. वहीं समाजवादी युवजन सभा के छात्र नेता नंदेश्वर यादव एवं दर्जनों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद लोगों में चीन के रवैये को लेकर काफी आक्रोश देखा गया.
भारत और चीन की सेनाओं के बीच एक बार फिर से तनावपूर्ण हालात हैं. ताजा घटनाक्रम में एक अधिकारी समेत दो भारतीय जवानों के शहीद होने की खबर सामने आई है. चीन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि वह सीमा पर तनाव नहीं बढ़ाएगा. वह भारत से बात कर रहा है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात दोनों देशों की सेनाओं के बीच गलवान घाटी में हिंसक झड़प हुई है.