ETV Bharat / state

बहराइच: ईद के अवसर पर सामाजिक संगठन ने बढ़ाया हाथ, बांटी खाद्य सामग्री

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में समाजिक संगठन ने ईद के मौके पर गरीब परिवारों को ईदी का तोहफा बांटा. संगठन के इस प्रयास ने सांप्रदायिक सद्भभावना और मानवता की मिसाल कायम की है.

bahraich news
ईद के अवसर पर सामाजिक संगठन ने बढ़ाया हाथ.
author img

By

Published : May 24, 2020, 5:46 PM IST

बहराइच: जिले में ईद-उल-फितर पर्व के मौके पर गरीब परिवारों की ईद में मिठास घोलने के लिए सामाजिक संगठन सामने आए हैं. शहर के समाजसेवी और हरिशंकर चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव संदीप मित्तल ने शहर के ऐसे परिवारों में ईदी का तोहफा बांटा, जो लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं. उनके इस प्रयास ने सांप्रदायिक सद्भभावना और मानवता की मिसाल कायम की है.

बहराइच में लॉकडाउन के बीच ईद के मौके पर समाजसेवी संदीप मित्तल ने गरीब परिवारों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है. लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी की चपेट में आए गरीब परिवारों दो वक्त की रोटी मुश्किल से मिल पा रही है.

ऐसे में ईद-उल-फितर के पर्व पर सेवई, चीनी, मेवा गरीब परिवारों के लिए खरीद पाना मुश्किल था. गरीब परिवारों की पीड़ा को समझकर हरिशंकर चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव संदीप मित्तल ने शहर के 200 गरीब ऐसे परिवारों को ईद के मौके पर सेवई, मेवा, चीनी, बिस्किट और चॉकलेट बांटने का निर्णय लिया.

जरूरतमंद गरीब परिवारों को चिन्हित कर ईदी का पैकेट उन्हें भेंट किया. समाजसेवी का यह प्रयास जहां सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश दे रहा है, वहीं मानवता की मिसाल पेश कर रहा है.

संदीप मित्तल ने बताया कि ईद-उल-फितर का पर्व काफी महत्वपूर्ण होता है. ऐसे में गरीब परिवारों के बच्चों की खुशियों के लिए उन्होंने शहर के 200 परिवारों को चिन्हित किया, जिन्हें ईदी का पैकेट वितरित किया गया. यह उनके मुरझाए चेहरों पर खुशी लाने का छोटा सा प्रयास है.

ये भी पढ़ें- बहराइच: मस्जिद में नमाज पढ़ने से रोका तो पुलिसकर्मियों पर हमला

बहराइच: जिले में ईद-उल-फितर पर्व के मौके पर गरीब परिवारों की ईद में मिठास घोलने के लिए सामाजिक संगठन सामने आए हैं. शहर के समाजसेवी और हरिशंकर चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव संदीप मित्तल ने शहर के ऐसे परिवारों में ईदी का तोहफा बांटा, जो लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं. उनके इस प्रयास ने सांप्रदायिक सद्भभावना और मानवता की मिसाल कायम की है.

बहराइच में लॉकडाउन के बीच ईद के मौके पर समाजसेवी संदीप मित्तल ने गरीब परिवारों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है. लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी की चपेट में आए गरीब परिवारों दो वक्त की रोटी मुश्किल से मिल पा रही है.

ऐसे में ईद-उल-फितर के पर्व पर सेवई, चीनी, मेवा गरीब परिवारों के लिए खरीद पाना मुश्किल था. गरीब परिवारों की पीड़ा को समझकर हरिशंकर चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव संदीप मित्तल ने शहर के 200 गरीब ऐसे परिवारों को ईद के मौके पर सेवई, मेवा, चीनी, बिस्किट और चॉकलेट बांटने का निर्णय लिया.

जरूरतमंद गरीब परिवारों को चिन्हित कर ईदी का पैकेट उन्हें भेंट किया. समाजसेवी का यह प्रयास जहां सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश दे रहा है, वहीं मानवता की मिसाल पेश कर रहा है.

संदीप मित्तल ने बताया कि ईद-उल-फितर का पर्व काफी महत्वपूर्ण होता है. ऐसे में गरीब परिवारों के बच्चों की खुशियों के लिए उन्होंने शहर के 200 परिवारों को चिन्हित किया, जिन्हें ईदी का पैकेट वितरित किया गया. यह उनके मुरझाए चेहरों पर खुशी लाने का छोटा सा प्रयास है.

ये भी पढ़ें- बहराइच: मस्जिद में नमाज पढ़ने से रोका तो पुलिसकर्मियों पर हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.