ETV Bharat / state

बहराइच: प्लास्टिक के डिब्बे में मिला मासूम का शव, जांच में जुटी पुलिस

बहराइच में एक छह साल के बच्चे का मंगलवार को अपरहण हो गया था. काफी खोजबीन के बाद भी बच्चा न मिलने पर उसके पिता ने पुलिस की इसकी जानकारी दी.वहीं अगले ही दिन मासूम का शव प्लास्टिक के डिब्बे में पड़ा मिला. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

प्लास्टिक के डिब्बे में मिला था शव.
author img

By

Published : Jun 20, 2019, 11:56 AM IST

बहराइच: जरवल रोड थाना क्षेत्र में एक छह साल के मासूम का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई. अगले दिन मासूम का शव प्लास्टिक के डिब्बे में भरकर पीड़ित के घर के पास फेंक दिया गया. पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का दौरा कर मामले के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए हैं.

प्लास्टिक के डिब्बे में मिला था शव.

क्या है मामला-
⦁ जरवल रोड थाना क्षेत्र के मोहल्ला चौक के रहने वाले विवेक गुप्ता का 6 वर्षीय बेटा आर्य मंगलवार की दोपहर को लापता हो गया.
⦁ काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चलने पर परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
⦁ बुधवार को विवेक गुप्ता के घर के पास से ही एक प्लास्टिक के डिब्बे में बच्चे का शव मिला.
⦁ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
⦁ वहीं पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का दौरा कर मामले के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए हैं.

छह साल का एक बच्चा मंगलवार को खेलते समय लापता हो गया था. परिजनों ने देर रात घटना की सूचना पुलिस को दी. बुधवार को बच्चे का शव प्लास्टिक के डिब्बे में मिला. फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू कर दी है. परिजनों से हुई बातचीत में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिस पर पुलिस ने विवेचना तेज कर दी है.
-डॉ. गौरव, पुलिस अधीक्षक

बहराइच: जरवल रोड थाना क्षेत्र में एक छह साल के मासूम का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई. अगले दिन मासूम का शव प्लास्टिक के डिब्बे में भरकर पीड़ित के घर के पास फेंक दिया गया. पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का दौरा कर मामले के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए हैं.

प्लास्टिक के डिब्बे में मिला था शव.

क्या है मामला-
⦁ जरवल रोड थाना क्षेत्र के मोहल्ला चौक के रहने वाले विवेक गुप्ता का 6 वर्षीय बेटा आर्य मंगलवार की दोपहर को लापता हो गया.
⦁ काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चलने पर परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
⦁ बुधवार को विवेक गुप्ता के घर के पास से ही एक प्लास्टिक के डिब्बे में बच्चे का शव मिला.
⦁ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
⦁ वहीं पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का दौरा कर मामले के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए हैं.

छह साल का एक बच्चा मंगलवार को खेलते समय लापता हो गया था. परिजनों ने देर रात घटना की सूचना पुलिस को दी. बुधवार को बच्चे का शव प्लास्टिक के डिब्बे में मिला. फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू कर दी है. परिजनों से हुई बातचीत में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिस पर पुलिस ने विवेचना तेज कर दी है.
-डॉ. गौरव, पुलिस अधीक्षक

Intro:एंंकर- बहराइच थाना जरवल रोड क्षेत्र के जरवल कस्बे में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है . एक 6 वर्षीय बालक का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई . उसके बाद उसके शव को प्लास्टिक के डिब्बे में भरकर पीड़ित के घर के पास फेंक दिया गया . पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए हैं .


Body:वीओ-1- बहराइच के थाना जरवल रोड क्षेत्र के जरवल कस्बे के मोहल्ला चौक निवासी विवेक गुप्ता का 6 वर्षीय बेटा आर्य कुमार उर्फ शिवाजी मंगलवार की दोपहर घर के बाहर खेलते खेलते लापता हो गया . काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तब परिजनों ने देर शाम पुलिस से मिलकर बालक के अपहरण की आशंका जताई . आज विवेक गुप्ता के घर के पास प्लास्टिक के डिब्बे में बंद बच्चे की लाश बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई . घटना की सूचना पर पुलिस ने रात से ही दबिश देनी शुरू कर दी थी . काफी कोशिशों के बाद भी बच्चे का सुराग नहीं मिल सका था . आज शव बरामद होने की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है . घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का दौरा कर घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए हैं . पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव अग्रवाल ने बताया कि 6 वर्षीय बालक मंगलवार की दोपहर घर के बाहर से खेलते समय लापता हो गया था परिजनों द्वारा देर रात घटना की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने घटना के संबंध में का मामला दर्ज कर तलाशी और दबिश अभियान तेज कर दिया संभावित ठिकानों पर दबिश देकर बच्चे की तलाश का प्रयास किया गया उन्होंने बताया कि आज सुबह बच्चे की लाश प्लास्टिक के डिब्बे में मिली फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू कर दी है उन्होंने बताया कि घटना परिजनों से हुई बातचीत में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं जिस पर पुलिस ने विवेचना तेज कर दी है से पूछताछ की जा रही है उन्होंने घटना के खुलासे की बात कही .
बाइट-1-परिजन 2-डा.गौरव ग्रोवर (पुलिस अधीक्षक)
नोट:-सर ,न्यूज के घटना स्थल के विजुअल और एसपी की बाइट wrap से भेज दिए हैं .


Conclusion:एफवीओ- बालक के अपहरण और उसकी सनसनीखेज हत्या की घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है देखना यह है कि पुलिस के हाथ बदमाशों के ग्रह मंत्र तब तक पहुंचते हैं ? कब तक मासूम का बेरहमी से कत्ल करने वाले बेनकाब होते हैं ?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.