ETV Bharat / state

गोदाम में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख - गोदाम में लगी आग

बहराइच में दो अलग-अलग जगहों पर आग लगने की सूचना है. दुकान और गोदाम में लगी आग से लाखों का सामान जल कर राख हो गया. वहीं सूचना पर पहुंची दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

दुकान में लगी आग.
दुकान में लगी आग.
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 7:53 PM IST

बहराइच: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए अग्निकांड की घटनाओं में लाखों का सामान जलकर राख हो गया. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पीड़ितों ने रंजिशन आग लगाए जाने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी है.

आशंका किसी शरारती तत्व ने लगाई आग

रिसिया थाना क्षेत्र के पिपरहवा निवासी अफरोज की कटिलिया चौराहे पर टेंट हाउस और मंडप बनाने का गोदाम है. देर रात गोदाम में आग लगने से बेशकीमती सोफा, कपड़े, सहित कुर्सियां और अन्य बेश्कीमती सामान जलकर राख हो गया. जानकारी पाकर फिरोज मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. गोदाम में सुरक्षित बचे कपड़ों से बाकी बचे अन्य कपड़ों और सामानों से मिट्टी के तेल की बदबू आ रही थी. आशंका जताई गई कि किसी शरारती तत्व ने गोदाम में जानबूझकर आग लगाई है.

पीड़ित ने बताया कि आग में तकरीबन दो लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली है. जांच की जा रही है.

नगर कोतवाली क्षेत्र के ओंकार टाकीज के पास स्थित इलेक्ट्रानिक दुकान में भी आग लगने से हडकंप मच गया. दुकान मालिक मुजीबउल्ला के अनुसार आग में तकरीबन डेढ़ लाख का सामान जलकर राख हो गया. सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया.

फखरपुर: थाना क्षेत्र के रामापुर किंधौली निवासी सरकार दीन शुक्ल की हरिहर पुर चौराहे पर मोबाइल की दुकान है. मंगलवार शाम को दुकान बंद कर वे घर चले गए. कुछ घंटे बाद दुकान में आग लगने की सूचना पर वे मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. दुकान में रखा फोटो स्टेट मशीन, मोबाइल, इनवर्टर, बैटरी, चार्जर हेडफोन समेत लगभग एक लाख रुपये का समान जलकर राख हो गया. अग्निकांड की घटनाओं में तकरीबन पांच लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया.

बहराइच: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए अग्निकांड की घटनाओं में लाखों का सामान जलकर राख हो गया. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पीड़ितों ने रंजिशन आग लगाए जाने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी है.

आशंका किसी शरारती तत्व ने लगाई आग

रिसिया थाना क्षेत्र के पिपरहवा निवासी अफरोज की कटिलिया चौराहे पर टेंट हाउस और मंडप बनाने का गोदाम है. देर रात गोदाम में आग लगने से बेशकीमती सोफा, कपड़े, सहित कुर्सियां और अन्य बेश्कीमती सामान जलकर राख हो गया. जानकारी पाकर फिरोज मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. गोदाम में सुरक्षित बचे कपड़ों से बाकी बचे अन्य कपड़ों और सामानों से मिट्टी के तेल की बदबू आ रही थी. आशंका जताई गई कि किसी शरारती तत्व ने गोदाम में जानबूझकर आग लगाई है.

पीड़ित ने बताया कि आग में तकरीबन दो लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली है. जांच की जा रही है.

नगर कोतवाली क्षेत्र के ओंकार टाकीज के पास स्थित इलेक्ट्रानिक दुकान में भी आग लगने से हडकंप मच गया. दुकान मालिक मुजीबउल्ला के अनुसार आग में तकरीबन डेढ़ लाख का सामान जलकर राख हो गया. सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया.

फखरपुर: थाना क्षेत्र के रामापुर किंधौली निवासी सरकार दीन शुक्ल की हरिहर पुर चौराहे पर मोबाइल की दुकान है. मंगलवार शाम को दुकान बंद कर वे घर चले गए. कुछ घंटे बाद दुकान में आग लगने की सूचना पर वे मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. दुकान में रखा फोटो स्टेट मशीन, मोबाइल, इनवर्टर, बैटरी, चार्जर हेडफोन समेत लगभग एक लाख रुपये का समान जलकर राख हो गया. अग्निकांड की घटनाओं में तकरीबन पांच लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.