ETV Bharat / state

सपा में सम्मान मिला तो अपनी पार्टी का विलय करने के लिए भी हूं तैयार: शिवपाल यादव - शिवपाल पहुंचे बहराइच

सामाजिक परिवर्तन यात्रा रथ लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव बहराइच पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी हमारे लोगों को सम्मान पूर्वक टिकट देगी तो अपनी पार्टी का विलय भी कर लेंगे.

शिवपाल सिंह यादव की यात्रा पहुंची बहराइच.
शिवपाल सिंह यादव की यात्रा पहुंची बहराइच.
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 9:26 PM IST

बहराइचः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) की तैयारियों व जनसंपर्क में जुटे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव अपनी सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा लेकर मंगलवार को बहराइच पहुंचे. यहां शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव को इंगित करते हुए कहा कि अगर हमारे लोगों को सम्मान पूर्वक टिकट देंगे तो पार्टी का विलय भी कर लेंगे.

शिवपाल सिंह यादव की यात्रा पहुंची बहराइच.


शिवपाल यादव ने बहराइच पहुंचने के बाद सुप्रसिद्ध मरी माता मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद गाजी की दरगाह पर पहुंचकर चादर भी चढ़ाई. इसके बाद दरगाह शरीफ प्रबंध कमेटी के ऑफिस में मीडिया से बातचीत करते भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. अपराधियों में कानून का तनिक भी डर नहीं है. भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार 10 गुना बढ़ गया है.

एक सवाल के जवाब में शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आगामी चुनाव में अगर समाजवादी पार्टी द्वारा हमारे लोगों को सम्मान पूर्वक टिकट दिया जाता है और सम्मान बनाए रखा जाता है, तो हम विलय भी करेंगे. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के साथ भी चलेंगे. सीट बंटवारे पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि यह उनके और अखिलेश यादव के बीच का मामला है.

इसे भी पढ़ें-शिवपाल बोले- जो भी करना है अखिलेश जल्दी करें, चाहे गठबंधन हो या विलय

उल्लेखनीय है कि बाराबंकी में शिवपाल यादव ने अपने भतीजे व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को स्पष्ट शब्दों में अपना संदेश दे दिया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश को जो भी निर्णय लेना है वे जल्द लें. चाहे वह गठबंधन से संबंधित फैसले लेने हो या फिर पार्टी के विलय को लेकर. इससे पहले अखिलेश यादव ने सैफई में चाचा शिवपाल का सम्मान देने की बात कहकर गठबंधन का साफ संकेत दे चुके हैं. वहीं, शिवपाल सिंह यादव भी लगातार समाजवादी पार्टी से गठबंधन को लेकर प्रयासरत हैं. शिवपाल सिंह यादव का कहना है कि पहले समाजवादी पार्टी से बात करेंगे, वहां बात नहीं बनी तो दूसरी पार्टी से गठबंधन के बारे में सोचेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिये डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बहराइचः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) की तैयारियों व जनसंपर्क में जुटे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव अपनी सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा लेकर मंगलवार को बहराइच पहुंचे. यहां शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव को इंगित करते हुए कहा कि अगर हमारे लोगों को सम्मान पूर्वक टिकट देंगे तो पार्टी का विलय भी कर लेंगे.

शिवपाल सिंह यादव की यात्रा पहुंची बहराइच.


शिवपाल यादव ने बहराइच पहुंचने के बाद सुप्रसिद्ध मरी माता मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद गाजी की दरगाह पर पहुंचकर चादर भी चढ़ाई. इसके बाद दरगाह शरीफ प्रबंध कमेटी के ऑफिस में मीडिया से बातचीत करते भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. अपराधियों में कानून का तनिक भी डर नहीं है. भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार 10 गुना बढ़ गया है.

एक सवाल के जवाब में शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आगामी चुनाव में अगर समाजवादी पार्टी द्वारा हमारे लोगों को सम्मान पूर्वक टिकट दिया जाता है और सम्मान बनाए रखा जाता है, तो हम विलय भी करेंगे. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के साथ भी चलेंगे. सीट बंटवारे पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि यह उनके और अखिलेश यादव के बीच का मामला है.

इसे भी पढ़ें-शिवपाल बोले- जो भी करना है अखिलेश जल्दी करें, चाहे गठबंधन हो या विलय

उल्लेखनीय है कि बाराबंकी में शिवपाल यादव ने अपने भतीजे व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को स्पष्ट शब्दों में अपना संदेश दे दिया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश को जो भी निर्णय लेना है वे जल्द लें. चाहे वह गठबंधन से संबंधित फैसले लेने हो या फिर पार्टी के विलय को लेकर. इससे पहले अखिलेश यादव ने सैफई में चाचा शिवपाल का सम्मान देने की बात कहकर गठबंधन का साफ संकेत दे चुके हैं. वहीं, शिवपाल सिंह यादव भी लगातार समाजवादी पार्टी से गठबंधन को लेकर प्रयासरत हैं. शिवपाल सिंह यादव का कहना है कि पहले समाजवादी पार्टी से बात करेंगे, वहां बात नहीं बनी तो दूसरी पार्टी से गठबंधन के बारे में सोचेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिये डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.