ETV Bharat / state

बहराइचः भारत सरकार के सचिव ने गांवों का किया निरीक्षण

यूपी के बहराइच जिले में सोमवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग भारत सरकार के सचिव औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान वह सामुदायिक शौचालय और व्यक्तिगत शौचालय की जमीनी हकीकत को जाना.

etv bharat
निरीक्षण
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 10:52 PM IST

बहराइचः सामुदायिक शौचालय और व्यक्तिगत शौचालय की जमीनी हकीकत जानने के लिए सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग भारत सरकार सोमवार को जिले में पहुंचे. इस दौरान वह ग्राम पंचायत नेवलापुर और अमीनपुर नगरौर का जायजा लिए. उन्होंने सामुदायिक शौचालयों के हो रहे निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया. साथ ही प्रवासी मजदूरों से बातचीत कर उनसे योजना संचालन की हकीकत जानी.

विशेश्वरगंज और चित्तौरा में निरीक्षण
जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय और व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण हो रहा है. इसी का औचक निरीक्षण करने सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, भारत सरकार परमेश्वरम अय्यर और निदेशक, पंचायती राज/मिशन स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) उत्तर प्रदेश किंजल सिंह सोमवार को बहराइच आए. इस दौरान उन्होंने विकास खण्ड विशेश्वरगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत नेवलापुर तथा विकास खण्ड चित्तौरा की ग्राम पंचायत अमीनपुर नगरौर में निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालयों का निरीक्षण किया.

अधिकारियों ने श्रमिकों से की बात
दोनों अधिकारियों ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये. ग्रामों के निरीक्षण के दौरान परमेश्वरम अय्यर ने ग्राम पंचायतों में निर्मित हो रहे सामुदायिक शौचालयों का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान कार्य कर रहे प्रवासी कामगारों से संवाद कर उनका हाल-चाल लिया. उन्होंने उनको प्राप्त हो रहे कार्य के अवसरों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की.

कोरोना प्रोटोकॉल का हो पालन
सचिव परमेश्वरम अय्यर और किंजल सिंह ने व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण की प्रगति, गुणवत्ता इत्यादि के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की. सचिव अय्यर ने यह भी निर्देश दिया कि निर्माण कार्य स्थल पर कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए लागू सुरक्षा प्रोटोकॉल का अनुपालन भी सुनिश्चित कराया जाये.

काम जल्द पूरा करने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी शम्भू कुमार ने बताया कि जनपद की 11 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इस सम्बन्ध में सचिव ने निर्देश दिया कि जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में अभियान संचालित कर सभी सामुदायिक और व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कार्य मानक और गुणवत्ता के साथ शीघ्र ही पूर्ण करा लिया जाय. इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अरविंद चैहान, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल, उपनिदेशक देवीपाटन मण्डल गोण्डा एस.एन. सिंह सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

बहराइचः सामुदायिक शौचालय और व्यक्तिगत शौचालय की जमीनी हकीकत जानने के लिए सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग भारत सरकार सोमवार को जिले में पहुंचे. इस दौरान वह ग्राम पंचायत नेवलापुर और अमीनपुर नगरौर का जायजा लिए. उन्होंने सामुदायिक शौचालयों के हो रहे निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया. साथ ही प्रवासी मजदूरों से बातचीत कर उनसे योजना संचालन की हकीकत जानी.

विशेश्वरगंज और चित्तौरा में निरीक्षण
जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय और व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण हो रहा है. इसी का औचक निरीक्षण करने सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, भारत सरकार परमेश्वरम अय्यर और निदेशक, पंचायती राज/मिशन स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) उत्तर प्रदेश किंजल सिंह सोमवार को बहराइच आए. इस दौरान उन्होंने विकास खण्ड विशेश्वरगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत नेवलापुर तथा विकास खण्ड चित्तौरा की ग्राम पंचायत अमीनपुर नगरौर में निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालयों का निरीक्षण किया.

अधिकारियों ने श्रमिकों से की बात
दोनों अधिकारियों ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये. ग्रामों के निरीक्षण के दौरान परमेश्वरम अय्यर ने ग्राम पंचायतों में निर्मित हो रहे सामुदायिक शौचालयों का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान कार्य कर रहे प्रवासी कामगारों से संवाद कर उनका हाल-चाल लिया. उन्होंने उनको प्राप्त हो रहे कार्य के अवसरों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की.

कोरोना प्रोटोकॉल का हो पालन
सचिव परमेश्वरम अय्यर और किंजल सिंह ने व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण की प्रगति, गुणवत्ता इत्यादि के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की. सचिव अय्यर ने यह भी निर्देश दिया कि निर्माण कार्य स्थल पर कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए लागू सुरक्षा प्रोटोकॉल का अनुपालन भी सुनिश्चित कराया जाये.

काम जल्द पूरा करने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी शम्भू कुमार ने बताया कि जनपद की 11 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इस सम्बन्ध में सचिव ने निर्देश दिया कि जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में अभियान संचालित कर सभी सामुदायिक और व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कार्य मानक और गुणवत्ता के साथ शीघ्र ही पूर्ण करा लिया जाय. इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अरविंद चैहान, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल, उपनिदेशक देवीपाटन मण्डल गोण्डा एस.एन. सिंह सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.