बहराइच: आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के चलते मंगलवार को तहसील महसी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महिला कल्याण एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, कृषि, विकास, समाज कल्याण, महिला कल्याण इत्यादि विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की गई. इस दौरान लाभार्थियों के फार्म भरवाए जाने हेतु लगाए गए स्टालों का जिलाधिकारी शम्भु कुमार और पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र ने अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया.
महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग के स्टाल के निरीक्षण के दौरान डी.एम. और एस.पी. ने गर्भवती महिलाओं श्रीमती शुग्गा, गीता देवी, सुनीता, रूपरानी और मुफिदा की गोद भराई की गई. इस दौरान 3 बच्चों शिफा, जैनब और अमजद का अन्नप्रासन कराया गया. इस अवसर पर डीएम और एसपी ने केक काटकर 3 वर्षीय बच्चे अमजद का जन्मदिवस मनाया तथा अपने सामने वजन लिया और नाप भी करायी.