बहराइच: जिले में अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा और जिले की नोडल अधिकारी रेणुका कुमार विकास कार्यो की समीक्षा करने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचीं हैं. उन्होंने बहराइच जिले में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की और वह बड़ी विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेगी. वह जनता से मिलकर जन समस्याओं के निस्तारण के सम्बंध में वार्ता करेंगी.
औचक निरीक्षण करने पहुंची रेणुका कुमार
- जिले में नीति आयोग के मार्गदर्शन में अनेकों विकास योजनाएं संचालित की जा रही हैं.
- बेसिक शिक्षा की अपर मुख्य सचिव और जिले की नोडल अधिकारी रेणुका कुमार स्वास्थ संबंधी योजनाओं की समीक्षा करने आई.
- उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं और स्वास्थ संबंधी योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की.
- रेणुका कुमार ने बताया कि बहराइच जनपद महात्वाकांक्षी जनपद है.
- यहां नीति आयोग विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित कर रही हैं.
- वह विकास कार्यो की जमीनी हकीकत जानने के लिए विकास योजनाओं का औचक निरीक्षण करेंगी.
- जनप्रतिनिधियों और जनता से वार्ता कर शिकायतों के निस्तारण के संबंध में चर्चा भी करेंगी.
इसे भी पढ़ें:- बहराइचः स्वच्छता मिशन को लेकर किसान पीजी कॉलेज की अनूठी पहल