ETV Bharat / state

बहराइच: कोरोना पॉजिटिव मरीजों के निवास क्षेत्रों में नियमित सैनिटाइजेशन का कार्य जारी - एल 1 चिकित्सालय चितौरा

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में अब तक कुल 14 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. जिले में अभी 46 व्यक्तियों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

जिले के क्वॉरंटाइन सेंटरों में कुल 101 मरीज हैं भर्ती.
जिले के क्वॉरंटाइन सेंटरों में कुल 101 मरीज हैं भर्ती.
author img

By

Published : May 3, 2020, 12:43 AM IST

बहराइच: जिले में 14 कोरोना संक्रमित मरीजों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. विभाग ने पॉजिटिव आए मरीजों के निवास क्षेत्र में सैनिटाइजेशन और हेल्थ स्क्रीनिंग का कार्य तेज कर दिया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 775 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए, जिनमें से अब तक कुल 14 पॉजिटिव, 715 निगेटिव पाए गए हैं. जबकि 46 व्यक्तियों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि बहराइच के 14 पॉजिटिव मरीजों और श्रावस्ती के चार पॉजिटिव मरीजों को एल 1 चिकित्सालय चितौरा में भर्ती किया गया है. उन्होंने बताया कि सभी की स्थिति सामान्य है.

जिले के क्वॉरंटाइन सेंटर्स में कुल 101 मरीज हैं भर्ती
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए मरीजों के क्षेत्र में कंटेंनमेंट प्लान के तहत नियमित रूप से हेल्थ स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. जिले में क्वॉरंटाइन सेंटरों में कुल 101 मरीज भर्ती हैं.


मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि वह फिजिकल डिस्टेंस का पालन करें. साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें. मुंह पर मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें. उन्होंने बताया कि उनके कार्यालय में 24 घंटे कंट्रोल रूम संचालित है. जहां चिकित्सकों की टीम मौजूद है. जिसका दूरभाष नंबर 052 52 23 24 17 और मोबाइल नंबर 9369 84 28 55 है.

बहराइच: जिले में 14 कोरोना संक्रमित मरीजों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. विभाग ने पॉजिटिव आए मरीजों के निवास क्षेत्र में सैनिटाइजेशन और हेल्थ स्क्रीनिंग का कार्य तेज कर दिया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 775 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए, जिनमें से अब तक कुल 14 पॉजिटिव, 715 निगेटिव पाए गए हैं. जबकि 46 व्यक्तियों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि बहराइच के 14 पॉजिटिव मरीजों और श्रावस्ती के चार पॉजिटिव मरीजों को एल 1 चिकित्सालय चितौरा में भर्ती किया गया है. उन्होंने बताया कि सभी की स्थिति सामान्य है.

जिले के क्वॉरंटाइन सेंटर्स में कुल 101 मरीज हैं भर्ती
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए मरीजों के क्षेत्र में कंटेंनमेंट प्लान के तहत नियमित रूप से हेल्थ स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. जिले में क्वॉरंटाइन सेंटरों में कुल 101 मरीज भर्ती हैं.


मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि वह फिजिकल डिस्टेंस का पालन करें. साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें. मुंह पर मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें. उन्होंने बताया कि उनके कार्यालय में 24 घंटे कंट्रोल रूम संचालित है. जहां चिकित्सकों की टीम मौजूद है. जिसका दूरभाष नंबर 052 52 23 24 17 और मोबाइल नंबर 9369 84 28 55 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.