ETV Bharat / state

राकेश टिकैत ने दी देश में बड़े आंदोलन की चेतावनी, कहा जमीन और MSP होगा मुद्दा

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने जमीन और एमएसपी के मुद्दे पर देश में बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

etv bharat
राकेश टिकैत
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 9:45 PM IST

बहराइच: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बीजेपी पर हमला बोला है. PFI पर बैन लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर PFI ने गलत किया होगा, तो बैन सही है. यदि गलत नहीं किया है, तो फिर बैन पक्षपात है. सरकार अन्य संगठनों पर भी बैन लगा सकती है. वहीं, राहुल गांधी की देश जोड़ो पैदल यात्रा पर राकेश टिकैत ने कहा कि उन्हें यह यात्रा पहले ही करनी चाहिए थी. टिकैत ने कहा कि सारा विपक्ष एक साथ इक्कठा होकर सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे.

राकेश ने बीजेपी पर इशारा करते हुए कहा कि ये सभी आंदोलनों पर बैन लगांएगे, ये विपक्ष को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं. ये लोग पूरे प्रदेश में एक पार्टी का राज करना चाहते हैं. यह हमेशा बेईमानी से जीतने का काम करते हैं. यूपी में 100 से अधिक सीटों को बेईमानी से जीता था. इस पार्टी के लोग भ्रष्ट अधिकारियों के साथ मिलकर 20 से 25 हजार वोटों से जीते हुए प्रत्याशियों को हरा देते हैं.

भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत

राकेश टिकैत ने आगे कहा कि जल्द ही जमीनों और एमएसपी को लेकर आंदोलन शुरू होगा. इन्होंने लखनऊ एयरपोर्ट की पूरी जमीन अडानी को फ्री में देदी. अगर गन्ना किसानों का पैसा चीनी मिल शुरू होने के बाद भी नहीं मिला तो, देश में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

किसानों को जमीन हड़प रही सरकार: श्रावस्ती में किसान महापंचायत को संबोधित करते भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि देश में बिना मुआवजा दिए किसानों की जमीन को वर्तमान सरकार हड़प रही है. देश की पूरी प्रॉपर्टी को लूटने का काम चल रहा है. सरकार ज्यादा से ज्यादा सरकारी संथाओं का निजीकरण कर कॉर्पोरेट और उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने का जाल बुन रही है.

पंचायत के दौरान टिकैत ने कहा तानाशाही नहीं चलेगी. यदि किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आन्दोलन होंगे और रास्ते भी जाम होंगे. आगामी 26 नवम्बर को देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरे प्रदेश की राजधानी में एक दिवसीय आंदोलन होगा. जिसमें किसानों से सम्बंधित सभी समस्याओं के निदान के लिए राज्यपाल को ज्ञापन दिया जाएगा.

राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार विपक्ष की सभी पार्टियों को समाप्त करने की बड़ी योजना बना रही है. फर्जी तरह से मुकदमे दर्ज होंगे. भविष्य में यह भी हो सकता है कि हमारे ऊपर भी मुकदमा दर्ज हो, लेकिन हम आंदोलन करेंगे. हम डरने वाले नहीं हैं. वहीं टिकैत ने किसानों से एक छमाही का अनाज आंदोलन में कुर्बान करने की अपील की. उन्होंने आगे कहा कि सरकार नुकीले तार लगाने पर मुकदमा दर्ज कराने का कानून बना चुकी है. तो ,फसल की रखवाली और खेती कौन करेगा. इसके लिए किसान मुकदमा झेलने को तैयार हो जाए.

यह भी पढे़ं:राकेश टिकैत बोले, बड़े व्यापारियों को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रही BJP सरकार

यह भी पढे़ं:राकेश टिकैत ने 10 अक्टूबर को जिला पंचायत कार्यालय पर तालाबंदी की चेतावनी दी

बहराइच: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बीजेपी पर हमला बोला है. PFI पर बैन लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर PFI ने गलत किया होगा, तो बैन सही है. यदि गलत नहीं किया है, तो फिर बैन पक्षपात है. सरकार अन्य संगठनों पर भी बैन लगा सकती है. वहीं, राहुल गांधी की देश जोड़ो पैदल यात्रा पर राकेश टिकैत ने कहा कि उन्हें यह यात्रा पहले ही करनी चाहिए थी. टिकैत ने कहा कि सारा विपक्ष एक साथ इक्कठा होकर सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे.

राकेश ने बीजेपी पर इशारा करते हुए कहा कि ये सभी आंदोलनों पर बैन लगांएगे, ये विपक्ष को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं. ये लोग पूरे प्रदेश में एक पार्टी का राज करना चाहते हैं. यह हमेशा बेईमानी से जीतने का काम करते हैं. यूपी में 100 से अधिक सीटों को बेईमानी से जीता था. इस पार्टी के लोग भ्रष्ट अधिकारियों के साथ मिलकर 20 से 25 हजार वोटों से जीते हुए प्रत्याशियों को हरा देते हैं.

भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत

राकेश टिकैत ने आगे कहा कि जल्द ही जमीनों और एमएसपी को लेकर आंदोलन शुरू होगा. इन्होंने लखनऊ एयरपोर्ट की पूरी जमीन अडानी को फ्री में देदी. अगर गन्ना किसानों का पैसा चीनी मिल शुरू होने के बाद भी नहीं मिला तो, देश में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

किसानों को जमीन हड़प रही सरकार: श्रावस्ती में किसान महापंचायत को संबोधित करते भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि देश में बिना मुआवजा दिए किसानों की जमीन को वर्तमान सरकार हड़प रही है. देश की पूरी प्रॉपर्टी को लूटने का काम चल रहा है. सरकार ज्यादा से ज्यादा सरकारी संथाओं का निजीकरण कर कॉर्पोरेट और उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने का जाल बुन रही है.

पंचायत के दौरान टिकैत ने कहा तानाशाही नहीं चलेगी. यदि किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आन्दोलन होंगे और रास्ते भी जाम होंगे. आगामी 26 नवम्बर को देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरे प्रदेश की राजधानी में एक दिवसीय आंदोलन होगा. जिसमें किसानों से सम्बंधित सभी समस्याओं के निदान के लिए राज्यपाल को ज्ञापन दिया जाएगा.

राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार विपक्ष की सभी पार्टियों को समाप्त करने की बड़ी योजना बना रही है. फर्जी तरह से मुकदमे दर्ज होंगे. भविष्य में यह भी हो सकता है कि हमारे ऊपर भी मुकदमा दर्ज हो, लेकिन हम आंदोलन करेंगे. हम डरने वाले नहीं हैं. वहीं टिकैत ने किसानों से एक छमाही का अनाज आंदोलन में कुर्बान करने की अपील की. उन्होंने आगे कहा कि सरकार नुकीले तार लगाने पर मुकदमा दर्ज कराने का कानून बना चुकी है. तो ,फसल की रखवाली और खेती कौन करेगा. इसके लिए किसान मुकदमा झेलने को तैयार हो जाए.

यह भी पढे़ं:राकेश टिकैत बोले, बड़े व्यापारियों को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रही BJP सरकार

यह भी पढे़ं:राकेश टिकैत ने 10 अक्टूबर को जिला पंचायत कार्यालय पर तालाबंदी की चेतावनी दी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.