बहराइच: जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग ही नहीं बल्कि अब मैदानी इलाको में भी अजगर की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. थाना फखरपुर क्षेत्र के कोठवल गांव में आम के पेड़ पर विशाल अजगर देखकर ग्रामीण भयभीत हो गए. पेड़ पर अजगर दिखने की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम के मौके पर पहुंचती, इससे पहले ही अजगर पेड़ से उतरकर झाड़ियों में निकल गया.
इसे भी पढ़ें- मेरठ: गांव में निकला अजगर, ग्रामीणों में दहशत
अजगर की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल
- मामला थाना फखरपुर क्षेत्र के कोठवल गांव का है.
- गांव के एक पेड़ पर अजगर दिखाई दिया.
- विशाल अजगर को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई.
- पेड़ पर विशाल अजगर होने की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को दी.
- वन विभाग की टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही अजगर पेड़ से उतरकर झाड़ियों में विलीन हो गया.
ग्रामीणों का कहना है
अजगर अब जंगल और उसके आसपास के इलाकों के बजाय मैदानी इलाकों में भी दिखाई देने लगे हैं. अजगर देखे जाने के बाद से बच्चों की सुरक्षा को लेकर खतरा हो गया है. अक्सर बच्चे गांव में खेलते हैं और खेलते हुए कभी पेड़ पर भी चले जाते हैं.
छोटे बच्चों के लिए अजगर की मौजूदगी खतरे का संकेत है. इसलिए अब गांव के लोग अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर सजग हो गए हैं. वन विभाग को भी गांव से मिलने वाली सूचना को लेकर तत्काल सक्रिय होना होगा, जिससे रेस्क्यू कर अजगर को पकड़ा जा सके. ग्रामीणों का कहना है कि वे अपनी और बच्चों की सुरक्षा को लेकर काफी भयभीत हैं.