ETV Bharat / state

ASP ने चौपाल में सुनीं किसानों की समस्याएं - bahraich latest hindi news

बहराइच में अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने विभिन्न गांवों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं तथा उनके निस्तारण का भरोसा दिलाया.

गांव में चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्या.
गांव में चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्या.
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 6:02 PM IST

बहराइच: रिसिया थाना क्षेत्र के विभिन्न गावों में अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बुधवार को चौपाल लगाया, जहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं तथा उनके निस्तारण का भरोसा दिलाया. इस दौरान ग्रामीणों को कोविड-19 जैसी महामारी के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई. अपर पुलिस अधीक्षक ने लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के उपाय बताए.

चौपाल लगाकर सुनी समस्या

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से किसानों तथा जरूरतमंदों की समस्याओं को देखते हुए गंभीर रुख अख्तियार किया गया है. इसके लिए जहां जिले वार नोडल अधिकारी भेजे जा रहे हैं, वहीं जनपद स्तरीय अधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है कि वह गांव-गांव जाकर किसानों की समस्याओं को जानें तथा उसे निस्तारित कराने की कोशिश करें. शासन के इस आदेश के मद्देनजर अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने रिसिया के विभिन्न गांवों मैं चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. साथ ही जल्द से जल्द उनके निस्तारण का भरोसा दिलाया.

सर्दी में बढ़ सकता है कोरोना का संक्रमण

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोविड-19 का संक्रमण सर्दी के मौसम में और तीव्र हो सकता है. इसके लिए ग्रामीणों को बचाव के सारे रास्ते अपनाने होंगे. उन्होंने कहा कि बगैर मास्क लगाए भीड़-भाड़ वाले इलाकों में न जाएं तथा हाथ-मुंह को समय-समय पर धोते रहें. अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि वह अपराध नियंत्रण की दिशा में सार्थक प्रयास करें. महिला उत्पीड़न के मामलों में विशेष रूप से सतर्कता बरतें.

राजस्व कर्मियों को दिए दिशा-निर्देश

इस मौके पर मौजूद अपर जिलाधिकारी जयचंद पांडे ने राजस्व कर्मियों को उचित दिशा-निर्देश दिए. मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने राजस्व संबंधी मामलों की जानकारी अधीनस्थ कर्मचारियों और अधिकारियों से ली. साथ ही शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करते रहने का निर्देश दिया. चौपाल में क्षेत्रीय गांव के पंचायत प्रतिनिधि व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.

बहराइच: रिसिया थाना क्षेत्र के विभिन्न गावों में अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बुधवार को चौपाल लगाया, जहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं तथा उनके निस्तारण का भरोसा दिलाया. इस दौरान ग्रामीणों को कोविड-19 जैसी महामारी के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई. अपर पुलिस अधीक्षक ने लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के उपाय बताए.

चौपाल लगाकर सुनी समस्या

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से किसानों तथा जरूरतमंदों की समस्याओं को देखते हुए गंभीर रुख अख्तियार किया गया है. इसके लिए जहां जिले वार नोडल अधिकारी भेजे जा रहे हैं, वहीं जनपद स्तरीय अधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है कि वह गांव-गांव जाकर किसानों की समस्याओं को जानें तथा उसे निस्तारित कराने की कोशिश करें. शासन के इस आदेश के मद्देनजर अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने रिसिया के विभिन्न गांवों मैं चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. साथ ही जल्द से जल्द उनके निस्तारण का भरोसा दिलाया.

सर्दी में बढ़ सकता है कोरोना का संक्रमण

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोविड-19 का संक्रमण सर्दी के मौसम में और तीव्र हो सकता है. इसके लिए ग्रामीणों को बचाव के सारे रास्ते अपनाने होंगे. उन्होंने कहा कि बगैर मास्क लगाए भीड़-भाड़ वाले इलाकों में न जाएं तथा हाथ-मुंह को समय-समय पर धोते रहें. अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि वह अपराध नियंत्रण की दिशा में सार्थक प्रयास करें. महिला उत्पीड़न के मामलों में विशेष रूप से सतर्कता बरतें.

राजस्व कर्मियों को दिए दिशा-निर्देश

इस मौके पर मौजूद अपर जिलाधिकारी जयचंद पांडे ने राजस्व कर्मियों को उचित दिशा-निर्देश दिए. मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने राजस्व संबंधी मामलों की जानकारी अधीनस्थ कर्मचारियों और अधिकारियों से ली. साथ ही शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करते रहने का निर्देश दिया. चौपाल में क्षेत्रीय गांव के पंचायत प्रतिनिधि व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.