ETV Bharat / state

जिले में 96 बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र, सीसीटीवी कैमरे से लैस हुए सेंटर - डीआईओएस राजेंद्र कुमार पांडेय

बहराइच जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां अंतिम दौर में हैं. सभी केंद्र CCTV कैमरे से लैस हो चुके हैं. परीक्षा को शुचितापूर्ण ढंग से निपटाने के लिए कक्ष निरीक्षकों का डाटा भी परीक्षा परिषद के पोर्टल पर अपलोड हो चुका है. वहीं इस बार 2,300 शिक्षकों के कंधों पर बोर्ड परीक्षा की जिम्मेदारी रहेगी.

2,300 शिक्षकों के कंधों पर बोर्ड परीक्षा की जिम्मेदारी
2,300 शिक्षकों के कंधों पर बोर्ड परीक्षा की जिम्मेदारी
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 12:21 AM IST

बहराइच : जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा की तिथि को लेकर भले ही अभी संशय बरकरार हो, लेकिन परीक्षा की तैयारियां अंतिम दौर में हैं. सभी केंद्र CCTV कैमरे से लैस हो चुके हैं, इनका जल्द ही जिला मुख्यालय के कंट्रोल रूम से ट्रायल शुरू होगा. वहीं परीक्षा को शुचितापूर्ण ढंग से निपटाने के लिए कक्ष निरीक्षकों का डाटा भी परीक्षा परिषद के पोर्टल पर अपलोड हो चुका है. इस बार 2,300 शिक्षकों के कंधों पर बोर्ड परीक्षा की जिम्मेदारी रहेगी.

छात्रों की परीक्षा 96 केंद्रों पर होगी

बता दें जिले में 277 माध्यमिक कॉलेज संचालित हो रहे हैं. इन कॉलेजों में 56 हजार से अधिक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र पंजीकृत हैं. इन छात्रों की परीक्षा 96 केंद्रों पर कराई जाएगी. इन केंद्रों पर 2,300 शिक्षक कक्ष निरीक्षक की भूमिका निभाएंगे. हालांकि 24 अप्रैल से बोर्ड परीक्षा प्रस्तावित रही, लेकिन पंचायत चुनाव को लेकर परीक्षा पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. इसके बावजूद केंद्रों पर CCTV कैमरा, राउटर, फर्नीचर समेत सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, ताकि चुनाव और 2 मई को मतगणना के तत्काल बाद तिथि घोषित होते ही परीक्षा शुरू कराई जा सके. इसके लिए कंट्रोल रूम से सभी केंद्रों को ऑनलाइन जोड़ने की कवायद भी चल रही है.

अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक भी करेंगे निगरानी

डीआईओएस राजेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि 96 परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के लिए केंद्र व्यवस्थापक के अलावा अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की भी तैनाती की जाएगी. इसके साथ ही राजकीय स्कूलों के शिक्षकों को यह जिम्मेदारी दी जाएगी, ताकि परीक्षा शुचितापूर्ण ढंग से कराया जा सके. वहीं बोर्ड परीक्षा के लिए कक्ष निरीक्षकों की रिपोर्ट अपलोड हो चुकी है. केंद्रों पर नोडल अधिकारी निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देख रहे हैं. अभी परीक्षा टालने को लेकर कोई आदेश नहीं मिला है.

इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव की वजह से बदल सकती है UP बोर्ड के परीक्षा की तिथिः डिप्टी सीएम

बहराइच : जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा की तिथि को लेकर भले ही अभी संशय बरकरार हो, लेकिन परीक्षा की तैयारियां अंतिम दौर में हैं. सभी केंद्र CCTV कैमरे से लैस हो चुके हैं, इनका जल्द ही जिला मुख्यालय के कंट्रोल रूम से ट्रायल शुरू होगा. वहीं परीक्षा को शुचितापूर्ण ढंग से निपटाने के लिए कक्ष निरीक्षकों का डाटा भी परीक्षा परिषद के पोर्टल पर अपलोड हो चुका है. इस बार 2,300 शिक्षकों के कंधों पर बोर्ड परीक्षा की जिम्मेदारी रहेगी.

छात्रों की परीक्षा 96 केंद्रों पर होगी

बता दें जिले में 277 माध्यमिक कॉलेज संचालित हो रहे हैं. इन कॉलेजों में 56 हजार से अधिक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र पंजीकृत हैं. इन छात्रों की परीक्षा 96 केंद्रों पर कराई जाएगी. इन केंद्रों पर 2,300 शिक्षक कक्ष निरीक्षक की भूमिका निभाएंगे. हालांकि 24 अप्रैल से बोर्ड परीक्षा प्रस्तावित रही, लेकिन पंचायत चुनाव को लेकर परीक्षा पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. इसके बावजूद केंद्रों पर CCTV कैमरा, राउटर, फर्नीचर समेत सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, ताकि चुनाव और 2 मई को मतगणना के तत्काल बाद तिथि घोषित होते ही परीक्षा शुरू कराई जा सके. इसके लिए कंट्रोल रूम से सभी केंद्रों को ऑनलाइन जोड़ने की कवायद भी चल रही है.

अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक भी करेंगे निगरानी

डीआईओएस राजेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि 96 परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के लिए केंद्र व्यवस्थापक के अलावा अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की भी तैनाती की जाएगी. इसके साथ ही राजकीय स्कूलों के शिक्षकों को यह जिम्मेदारी दी जाएगी, ताकि परीक्षा शुचितापूर्ण ढंग से कराया जा सके. वहीं बोर्ड परीक्षा के लिए कक्ष निरीक्षकों की रिपोर्ट अपलोड हो चुकी है. केंद्रों पर नोडल अधिकारी निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देख रहे हैं. अभी परीक्षा टालने को लेकर कोई आदेश नहीं मिला है.

इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव की वजह से बदल सकती है UP बोर्ड के परीक्षा की तिथिः डिप्टी सीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.