ETV Bharat / state

बहराइच में ड्यूटी के दौरान पीआरडी जवान की हार्ट अटैक से मौत - बहराइच में पीआरडी जवान की मौत

रविवार को बहराइच में पीआरडी जवान की मौत हो गयी. इस जवान को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक हुआ, जिसके चलते उनकी मौत हो गयी.

Etv Bharat
PRD jawan died of heart attack in Bahraich PRD jawan died in Bahraich पीआरडी जवान की हार्ट अटैक से मौत बहराइच में पीआरडी जवान की मौत
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 7:59 AM IST

बहराइच: रविवार को बहराइच के सबसे व्यस्ततम चौराहे अस्पताल चौराहे पर आज दोपहर अचानक पीआरडी जवान की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. अस्पताल चौराहे पर बने यातायात बूथ पर पीआरडी का जवान ड्यूटी पर तैनात था. दोपहर में ड्यूटी के दौरान उसको अचानक दिल का दौरा पड़ गया और वह जमीन पर गिर पड़ा.

बहराइच जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ. अंकित त्रिपाठी ने कहा कि वहां पर मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते, उसे दिल का दौरा पड़ चुका था. पीआरडी जवान को आनन-फानन में जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने परीक्षण के बाद दिल का दौरा पड़ने से मौत होने की पुष्टि की.

बहराइच शहर के अस्पताल चौराहे पर ड्यूटी कर रहे पीआरडी जवान के दिल का दौरा पड़ने से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. पयागपुर थाना क्षेत्र के मनकापुर निवासी 60 वर्षीय पीआरडी जवान रामअवतार वर्मा रोज की तरह अस्पताल चौराहे पर ड्यूटी कर रहे थे. वह यातायात विभाग में थे. ड्यूटी के दौरान अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वह जमीन पर गिर गए. उन्हें देखने स्थानीय लोग दौड़ पड़े. वहीं नजदीक खड़ी बीजेपी नेता स्वाति तिवारी ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बहराइच जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ. अंकित त्रिपाठी ने बताया कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी.

घटना की सूचना पाकर तत्काल मौके पर यातायात प्रभारी सहित दर्जनों पीआरडी जवान पहुंच गए. पुलिस ने मृतक पीआरडी जवान राम अवतार वर्मा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें- निकाय चुनाव को लेकर दो पक्षों में पत्थरबाजी, पुलिस ने चलाईं लाठियां, एक आरक्षी घायल

बहराइच: रविवार को बहराइच के सबसे व्यस्ततम चौराहे अस्पताल चौराहे पर आज दोपहर अचानक पीआरडी जवान की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. अस्पताल चौराहे पर बने यातायात बूथ पर पीआरडी का जवान ड्यूटी पर तैनात था. दोपहर में ड्यूटी के दौरान उसको अचानक दिल का दौरा पड़ गया और वह जमीन पर गिर पड़ा.

बहराइच जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ. अंकित त्रिपाठी ने कहा कि वहां पर मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते, उसे दिल का दौरा पड़ चुका था. पीआरडी जवान को आनन-फानन में जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने परीक्षण के बाद दिल का दौरा पड़ने से मौत होने की पुष्टि की.

बहराइच शहर के अस्पताल चौराहे पर ड्यूटी कर रहे पीआरडी जवान के दिल का दौरा पड़ने से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. पयागपुर थाना क्षेत्र के मनकापुर निवासी 60 वर्षीय पीआरडी जवान रामअवतार वर्मा रोज की तरह अस्पताल चौराहे पर ड्यूटी कर रहे थे. वह यातायात विभाग में थे. ड्यूटी के दौरान अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वह जमीन पर गिर गए. उन्हें देखने स्थानीय लोग दौड़ पड़े. वहीं नजदीक खड़ी बीजेपी नेता स्वाति तिवारी ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बहराइच जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ. अंकित त्रिपाठी ने बताया कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी.

घटना की सूचना पाकर तत्काल मौके पर यातायात प्रभारी सहित दर्जनों पीआरडी जवान पहुंच गए. पुलिस ने मृतक पीआरडी जवान राम अवतार वर्मा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें- निकाय चुनाव को लेकर दो पक्षों में पत्थरबाजी, पुलिस ने चलाईं लाठियां, एक आरक्षी घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.