ETV Bharat / state

घायल प्रवासी श्रमिकों को अस्पताल पहुंचाने वाला सिपाही हुआ कोरोना पॉजिटिव - बहराइच में सिपाही मिला कोरोना पॉजिटिव

बहराइच जिले में 15 मई को प्रवासी मजदूरों से भरी एक डीसीएम पलटी थी, जिसमें मजदूरों को बचाने गए एक पुलिसकर्मी की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. सिपाही के पॉजिटिव आने से जिले में हड़कंप मच गया है.

बहराइच में सिपाही मिला कोरोना पॉजिटिव
बहराइच में सिपाही मिला कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : May 25, 2020, 10:50 PM IST

बहराइच: जिले में घायल प्रवासी श्रमिकों की मदद करने में एक सिपाही भी कोरोना पॉजिटिव हो गया है. 19 पुलिसकर्मी और दो डॉक्टर सहित 8 स्वास्थ्यकर्मी क्वॉरंटाइन किए गए हैं. पॉजिटिव आए सिपाही की कोई ट्रैवलिंग हिस्ट्री नहीं है. सिपाही के पॉजिटिव आने से जिले में हड़कंप मच गया है.

15 मई को पलटी थी प्रवासी मजदूरों की डीसीएम
थाना फखरपुर क्षेत्र के मदन कोठी के पास 15 मई को प्रवासी मजदूरों को लेकर बहराइच आ रही डीसीएम अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. डीसीएम में सवार सभी 35 श्रमिक घायल हो गए थे. घटना की सूचना पर थाना फखरपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डीसीएम से श्रमिकों को निकालकर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था.

प्रवासी श्रमिकों के सैंपल की जांच डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान लखनऊ से कराई गई. इसमें से 7 श्रमिकों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद हड़कंप मच गया. आनन-फानन में प्रशासन ने उनके संपर्क में आए थाना फखरपुर क्षेत्र के 19 पुलिसकर्मियों को क्वॉरंटाइन किया गया. उनके अतिरिक्त घायलों का उपचार करने वाले दो डाक्टरों और छः स्वास्थ्य कर्मियों को भी उनके संपर्क में आने के कारण क्वॉरंटाइन कर दिया गया.

कोविड-19 अस्पताल चितौरा में कराया गया है भर्ती
जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ डीके सिंह ने बताया कि सभी क्वॉरंटाइन किए गए लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजे गए. इसमें थाना फखरपुर में तैनात सिपाही की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्हें तत्काल कोविड-19 अस्पताल चितौरा में भर्ती कराया गया है.
पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि आरक्षी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं अट्ठारह सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई. उन्होंने बताया कि पॉजिटिव आए आरक्षी के निकट संपर्क में आए करीब 25 लोगों के सैंपल की जांच कराई जाएगी.

बहराइच: जिले में घायल प्रवासी श्रमिकों की मदद करने में एक सिपाही भी कोरोना पॉजिटिव हो गया है. 19 पुलिसकर्मी और दो डॉक्टर सहित 8 स्वास्थ्यकर्मी क्वॉरंटाइन किए गए हैं. पॉजिटिव आए सिपाही की कोई ट्रैवलिंग हिस्ट्री नहीं है. सिपाही के पॉजिटिव आने से जिले में हड़कंप मच गया है.

15 मई को पलटी थी प्रवासी मजदूरों की डीसीएम
थाना फखरपुर क्षेत्र के मदन कोठी के पास 15 मई को प्रवासी मजदूरों को लेकर बहराइच आ रही डीसीएम अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. डीसीएम में सवार सभी 35 श्रमिक घायल हो गए थे. घटना की सूचना पर थाना फखरपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डीसीएम से श्रमिकों को निकालकर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था.

प्रवासी श्रमिकों के सैंपल की जांच डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान लखनऊ से कराई गई. इसमें से 7 श्रमिकों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद हड़कंप मच गया. आनन-फानन में प्रशासन ने उनके संपर्क में आए थाना फखरपुर क्षेत्र के 19 पुलिसकर्मियों को क्वॉरंटाइन किया गया. उनके अतिरिक्त घायलों का उपचार करने वाले दो डाक्टरों और छः स्वास्थ्य कर्मियों को भी उनके संपर्क में आने के कारण क्वॉरंटाइन कर दिया गया.

कोविड-19 अस्पताल चितौरा में कराया गया है भर्ती
जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ डीके सिंह ने बताया कि सभी क्वॉरंटाइन किए गए लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजे गए. इसमें थाना फखरपुर में तैनात सिपाही की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्हें तत्काल कोविड-19 अस्पताल चितौरा में भर्ती कराया गया है.
पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि आरक्षी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं अट्ठारह सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई. उन्होंने बताया कि पॉजिटिव आए आरक्षी के निकट संपर्क में आए करीब 25 लोगों के सैंपल की जांच कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.