बहराइच: जनपद में मंगलवार को थाना बौंडी पुलिस ने साबिर हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुये चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हत्या का आरोप साबिर की बेटी पर लगा है.
दरअसल, थाना बौंड़ी क्षेत्र में बीते 23 मई को नहर के किनारे एक वृद्ध की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी. घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. मृतक के भाई ने बेटी और दामाद पर हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी थी. तहरीर के बाद पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू की थी. जांच पड़ताल के बाद मंगलवार को पुलिस ने घटना का खुलासा किया. घटना के संबंध में पुलिस ने मृतक साबिर अली की बेटी सोनिया और दामाद मुल्ला सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
संपत्ति के लालच में की गई थी हत्या
गिरफ्तारी के बाद मृतक की बेटी सोनिया ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसका पिता संपत्ति बेचना चाहता था, जिसको लेकर घटना वाले दिन विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि उसने अपने पति के साथ मिलकर पिता की बांका से काट कर हत्या कर दी थी. बाद में शव को दो अन्य लोगों की मदद से ठिकाने लगाया गया.
सीओ महसी शंकर प्रसाद ने बताया कि बीते 23 मई को थाना बौंडी क्षेत्र के पंडित पुरवा गांव में नहर के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश बोरे में मिली थी. शव की पहचान साबिर अली के रूप में हुई.