बहराइच: जिले में राजेंद्र भारती हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 12 बोर का तमंचा और खोखा बरामद किया है. रिसिया थाना क्षेत्र के आलिया बुलबुल में 28 जून को राजेंद्र कुमार भारती की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. बताया जा रहा है कि शिव कुमार राजभर की बेटी से युवक को प्यार हो गया था और दोनों भागकर बहराइच आ गए थे.
आरोपी ने जुर्म कबूला
अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसकी पत्नी संता देवी की 6 वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी. उसे 3 साल पूर्व शिव कुमार राजभर अपने साथ इफून पिपरा थाना उमरी बेगमगंज जिला गोंडा ले गए जहां वह रहने लगा. उस दौरान उसका शिवकुमार राजभर की लड़की देवंती देवी से प्यार हो गया. दोनों भागकर बहराइच पहुंचे जहां जनवरी 2020 को कोर्ट मैरिज कर ली, उसके बाद वह आलिया बुलबुल में रहने लगा था. वहां कुछ दिक्कत होने पर वह थाना मूर्तियां क्षेत्र के अनइज गांव में अपने भाई सुभाष के यहां चला गया. जहां गांव के मनीष, जीते शिवकुमार, राजेंद्र भारती उसके भाई के घर पहुंचे जहां उससे मारपीट कर उसकी पत्नी को अपने साथ लेकर रिसिया जमाल चले गए. इसी बात को लेकर उसने राजेंद्र भारती को जान से मारने का फैसला कर डाला. जिसके बाद उसने 28 जून की रात को बदला लेने के लिए राजेंद्र भारती की गोली मारकर हत्या कर दी.
एसपी ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना रिसिया क्षेत्र की आलिया बुलबुल में 28 जून की रात राजेंद्र कुमार भारती की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्याकर दी थी. जिस संबंध में मृतक की पत्नी की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से 12 बोर का तमंचा और खोखा बरामद किया गया है.