बहराइच : जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सड़कों पर पुलिस सक्रिय है. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन न करने वालों पर कार्रवाई कर रही है. 24 घंटे में 42 वाहनों से 50,600 रुपये जुर्माना वसूला गया है. जबकि एक वाहन के अभिलेख न होने पर सीज कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-आगरा में सोमवार से नाइट कर्फ्यू, 30 अप्रैल तक स्कूल-कोचिंग बंद
यातायात प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि मास्क जरूरी किया गया है. इसके लिए यातायात पुलिस सक्रिय है. उन्होंने बताया कि 42 वाहनों से जुर्माना वसूला गया है. 30 लोग बिना मास्क लगाए सड़कों पर फर्राटा भरते दिखे, जिनसे 3 हजार रुपये शुल्क वसूला गया है. बिना मास्क के सड़क पर दिखने वाले लोगों पर कार्रवाई के साथ, उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है. वहीं बुजुर्ग लोगों को पुलिस खुद मास्क मुहैया करा रही है.