बहराइच: लॉकडाउन में बंदरों और गायों की सेवा कर रही पुलिस - कोरोना वायरस ताजा खबर
यूपी के बहराइच के थाना मोतीपुर की मिहींपुरवा चौकी के इंचार्ज अजय तिवारी और उनकी टीम ने कस्बे के एक मंदिर में पहुंचकर भूखे बंदरों को भोजन कराया. इसके अलावा उन्होंने गायों को भी गुड़ खिलाकर पानी पिलाया. उनका कहना है कि इंसान अपनी जरूरतों के बारे में दूसरों से बता सकता है, लेकिन जानवर बोल नहीं सकते हैं.
लॉकडाउन में बेजुबान बंदरों और गायों की सेवा कर रही है पुलिस.
बहराइच: जिले में कोरोना संकट के दौरान जहां पुलिस आमजन की मदद करती नजर आ रही हैं. वहीं वह बेजुबान जानवरों की भी मदद कर रही है. थाना मोतीपुर कि मिहींपुरवा चौकी के इंचार्ज अजय तिवारी और उनकी पुलिस टीम ड्यूटी निभाने के साथ-साथ बेजुबान बंदरों और गायों को भोजन पानी कराना नहीं भूलते हैं. वह उन्हें अपने हाथों से भोजन, चना, गुड़ खिलाते हैं. उनका कहना है कि इंसान तो अपनी जरूरतों को बताकर पूरा कर लेता है, लेकिन यह बेजुबान किसी से अपनी पीड़ा बयां नहीं कर पाते हैं. पुलिस के इस कार्य की सराहना हो रही है.