बहराइच: जिले के थाना मोतीपुर पुलिस ने एक एसएसबी के जवान को दो लोगों के अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया है. जवान राजेश कुमार एसएसबी की चतुर्थ बटालियन मोहनलालगंज लखनऊ में तैनात है. पुलिस ने गिरफ्तार जवान के पास से घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है. अपहरणकर्ता पर थाना मोतीपुर क्षेत्र के मिहींपुरवा ढाबे से दो लोगों का अपहरण करने का आरोप है.
जिले के थाना मोतीपुर क्षेत्र के गायघाट के मक्का पुरवा निवासी एसएसबी के जवान राजेश कुमार और उनके तीन साथियों पर अपहरण का आरोप लगा था. थाना मोतीपुर क्षेत्र के मोहम्मद हमजा ने अपने दो रिश्तेदारों के अपहरण की तहरीर मोतीपुर पुलिस को दी. इसमें पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी.
थाना मोतीपुर क्षेत्र के मोहम्मद हमजा ने पुलिस को तहरीर दी. जिसमें गायघाट निवासी एसएसबी की चतुर्थ बटालियन मोहनलालगंज लखनऊ में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात राजेश कुमार पर आरोप लगाया कि उन्होंने और उनके साथियों ने मिहींपुरवा के एक ढाबे से दो रिश्तेदारों को बीती रात अपहरण कर लिया. वादी की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर नामित अभियुक्त राजेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अन्य अभियुक्तों की छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी.
-अरुण कुमार, सीओ, नानपारा