बहराइच: जिले के वन क्षेत्र नानपारा के भखुरहा गांव में एक पेड़ से पानी टपकने की घटना को लोगों ने ईश्वरीय चमत्कार मान लिया. मंगलवार को इस मंजर को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हुई. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाईं.
आधुनिक युग में भी ग्रामीण अंचलों में अंधविश्वास लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. मामला कोतवाली नानपारा क्षेत्र अंतर्गत वन रेंज के भकुरहा कर्बला गांव का है. यहां के एक पेड़ से पानी टपक रहा था और इस बात को ग्रामीणों ने चमत्कार मान लिया. ग्रामीण पेड़ के नीचे पॉलिथीन लगाकर पानी की बूंदों को एकत्रित कर रहे हैं. इस घटना को दैवीय शक्ति मानकर पेड़ के सामने मंगलवार को लोगों की खासी भीड़ इकट्ठा रही.
अंधविश्वास के जाल में फंसकर आस-पास के लोग बड़ी संख्या में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए. लोगों का कहना है कि इस पानी से बड़े-बड़े मर्ज ठीक हो जाते हैं, लोगों की इच्छाएं पूरी हो जाती हैं. हालांकि वन विभाग इसे अंधविश्वास बता रहा है.
वन क्षेत्राधिकारी नानपारा एस त्रिपाठी का कहना है कि इलाके में वाटर लेवल ऊपर है और पेड़ की जड़ों से पानी का अवशोषण होता है. पानी पत्तियों तक पहुंचकर वाष्पीकरण होकर ड्रॉप बनकर गिर रहा है. वन अधिकारियों का स्पष्ट शब्दों में कहना है कि इसमें किसी तरह का कोई दैवीय चमत्कार नहीं है. यह एक वनस्पति प्रक्रिया है.