बहराइचः लॉकडाउन में फंसे भारत और नेपाल के नागरिकों को रूपईडीहा चेक पोस्ट से अपने-अपने देश जाने की इजाजत दी गई. बुधवार देर शाम भारत नेपाल सीमा के रूपईडीहा चेक पोस्ट पर लॉकडाउन में फंसे नेपाल और भारत के लोग अपने देश लौट गए.
कोविड 19 महामारी के कारण हुए लाॅकडाउन में भारत और नेपाल के नागरिक एक दूसरे देश में फंस गए थे. भारत व नेपाल के नागरिकों के आदान-प्रदान की कार्रवाई का जिलाधिकारी शम्भू कुमार व पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र ने जायजा लिया. देर रात तक चली कार्रवाई में नेपाल राष्ट्र के लगभग 2,500 तथा भारत के लगभग 1,500 नागरिकों का आदान-प्रदान किया गया.
इस दौरान अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, ज्वॉइन्ट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आईएएस सूरज पटेल, उप जिलाधिकारी नानपारा राम आसरे वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा अरूण चन्द्र, जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया सहित पुलिस, एसएसबी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.