बहराइच: जनपद में घाघरा का जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती मझारा तौकली सहित आधा दर्जन गांव में घाघरा नदी ने कटान शुरू कर दी है. कटान के चलते प्रभावित गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीण अपना आशियाना उजाड़ कर सुरक्षित ठिकानों की ओर पलायन करने को मजबूर है. हालांकि, प्रशासन कटान पीड़ितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने की बात कह रहा है.
कटान से गांव वालों में दहशत
- मंझारा तौकली गांव में करीब दर्जन मकान और सैकड़ों बीघा फसल कट घाघरा की धारा में विलीन हो चुकी हैं.
- कटान शुरू होने के चलते कटान पीड़ितों में दहशत का माहौल है.
- ग्रामीण पलायन करने को मजबूर हैं.
दर्जनों घर कट चुके हैं पिछले वर्ष में. अभी तक उनको मुआवजा मिला है और न हीं उनका कोई हाल पुछने आया है.
अशोक कुमार, कटान पीड़ितजहां भी कटान की सूचना मिलती है. वहां एसडीएम द्वारा निरीक्षण करने के बाद कटान पीड़ितों को शासन द्वारा अनुमन्य सहायता उपलब्ध कराई जा रही है.
राम सुरेश वर्मा, एडीएम