ETV Bharat / state

बहराइच: घाघरा नदी की तेज कटान से ग्रामीण पलायन को मजबूर - people migrates due to increase water level in ghaghra river

जिले में घाघरा नदी के बढ़ते जलस्तर से नदी ने कटान शुरू कर दी है. कटान से प्रभावित गांव में दहशत का माहौल है, जिसके चलते लोग पलायन करने को मजबूर हैं.

घाघरा नदी में कटान.
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 2:50 PM IST

बहराइच: जनपद में घाघरा का जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती मझारा तौकली सहित आधा दर्जन गांव में घाघरा नदी ने कटान शुरू कर दी है. कटान के चलते प्रभावित गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीण अपना आशियाना उजाड़ कर सुरक्षित ठिकानों की ओर पलायन करने को मजबूर है. हालांकि, प्रशासन कटान पीड़ितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने की बात कह रहा है.

घाघरा की कटान से ग्रामीणों में दहशत.

कटान से गांव वालों में दहशत

  • मंझारा तौकली गांव में करीब दर्जन मकान और सैकड़ों बीघा फसल कट घाघरा की धारा में विलीन हो चुकी हैं.
  • कटान शुरू होने के चलते कटान पीड़ितों में दहशत का माहौल है.
  • ग्रामीण पलायन करने को मजबूर हैं.

दर्जनों घर कट चुके हैं पिछले वर्ष में. अभी तक उनको मुआवजा मिला है और न हीं उनका कोई हाल पुछने आया है.
अशोक कुमार, कटान पीड़ित

जहां भी कटान की सूचना मिलती है. वहां एसडीएम द्वारा निरीक्षण करने के बाद कटान पीड़ितों को शासन द्वारा अनुमन्य सहायता उपलब्ध कराई जा रही है.
राम सुरेश वर्मा, एडीएम


बहराइच: जनपद में घाघरा का जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती मझारा तौकली सहित आधा दर्जन गांव में घाघरा नदी ने कटान शुरू कर दी है. कटान के चलते प्रभावित गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीण अपना आशियाना उजाड़ कर सुरक्षित ठिकानों की ओर पलायन करने को मजबूर है. हालांकि, प्रशासन कटान पीड़ितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने की बात कह रहा है.

घाघरा की कटान से ग्रामीणों में दहशत.

कटान से गांव वालों में दहशत

  • मंझारा तौकली गांव में करीब दर्जन मकान और सैकड़ों बीघा फसल कट घाघरा की धारा में विलीन हो चुकी हैं.
  • कटान शुरू होने के चलते कटान पीड़ितों में दहशत का माहौल है.
  • ग्रामीण पलायन करने को मजबूर हैं.

दर्जनों घर कट चुके हैं पिछले वर्ष में. अभी तक उनको मुआवजा मिला है और न हीं उनका कोई हाल पुछने आया है.
अशोक कुमार, कटान पीड़ित

जहां भी कटान की सूचना मिलती है. वहां एसडीएम द्वारा निरीक्षण करने के बाद कटान पीड़ितों को शासन द्वारा अनुमन्य सहायता उपलब्ध कराई जा रही है.
राम सुरेश वर्मा, एडीएम


Intro:एंंकर– बहराइच में भीषण बरसात और नेपाली नदियों का पानी आने के चलते घाघरा के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हुई है . घाघरा का जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती मझारा तौकली सहित आधा दर्जन गांव में घाघरा ने कटान शुरू कर दी है . जिसके चलते प्रभावित गांव में दहशत का माहौल है . ग्रामीण अपने हाथों से अपना आशियाना उजाड़ कर सुरक्षित ठिकानों की ओर पलायन करने को मजबूर है . हालांकि प्रशासन कटान पीड़ितों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराने की बात कह रहा है .


Body:वीओ-1- घाघरा का जलस्तर बढ़ने से घाघरा के तटवर्ती गांव में कटान शुरू हो गई है . कटान शुरू होने के चलते कटान पीड़ितों में दहशत का माहौल है . फखरपुर विकासखंड के मंझारा तौकली गांव में घाघरा की विनाशकारी लहरों में करीब दर्जन मकान और सैकड़ों बीघा फसल कट घाघरा की धारा में विलीन हो चुकी हैं . कटान पीड़ित अपने हाथों से अपना आशियाना उजाड़ने को मजबूर है . ग्रामीणों के मुताबिक घाघरा की विनाशकारी लहरें मंझारा तौकली के आसपास के आधा दर्जन गांवों को अब तक निकल चुकी है . कल तक जहां गांव आबाद थे फसलें लहलहा रही थी, ग्रामीण खुशहाल जिंदगी जी रहे थे, वहां घाघरा की विनाशकारी लहरों ने तबाही कि वह इबारत लिखी जिसने जिले के नक्शे से आधा दर्जन गांवों का नामोनिशान मिटा दिया . अब उनके वजूद पर घाघरा की लहरें अठखेलियां करती नजर आ रही हैं . कटान पीड़ितों का दर्द यह है कि मुसीबत की इस घड़ी में उनकी सुधि ना प्रशासन ले रहा है ना जनप्रतिनिधि . कटान पीड़ितों नें बताया कि अब तक प्रशासन द्वारा किसी कटान पीड़ित को किसी तरह का कोई मुआवजा या हेतु सहायता उपलब्ध नहीं कराई गई है .
बाइट-1-अशोक कुमार (कटान पीडित) 2-राम कुमार (कटान पीडित)
वीओ-2- वहीं दूसरी ओर अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा कटान की बात स्वीकार करते हुए कहते हैं कि जहां भी कटान की सूचना मिलती है . वहां एसडीएम द्वारा निरीक्षण करने के बाद कटान पीड़ितों को शासन द्वारा अनुमन्य सहायता उपलब्ध कराई जा रही है .
बाइट-2-राम सुरेश वर्मा (एडीएम)


Conclusion:सैयद मसूद कादरी
94 15 15 1963
बहराइच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.