बहराइच: मास्क न पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर जिले में जुर्माना वसूला जा रहा है. नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टीएन दुबे व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच पवन कुमार ने नगर क्षेत्र में अभियान के दौरान कई लोगों पर कार्रवाई की. उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर 12 लोगों से 1,200 रुपये वसूले.
वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर 7 लोगों से 600 रुपये का जुर्माना वसूला गया. इसके साथ ही 5 लोगों को नोटिस दिया गया है. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर 80 लोगों को शपथ भी दिलायी गयी.
यह जानकारी देते हुए नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश ने बताया कि अभियान के दौरान लोगों को जानकारी दी गयी कि कोविड-19 महामारी की रोकथाम और बचाव के के लिए प्रभावी लाकडाॅडन-4 के दौरान भी जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर फेसकवर/मास्क लगाना अनिवार्य है. लोगों से अपील की गयी कि जनस्वास्थ्य के मद्देनजर साफ-सफाई विशेष कर हाथों की स्वच्छता पर घ्यान दें. सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करने के निर्देश दिए गए.