बहराइच: रामगांव थाना क्षेत्र के तिवारी पुरवा रेहुआ मंसूर में किशोर पर तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया. गंभीर हालत में किशोर को उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया. चिकित्सकों ने किशोर की हालत चिंताजनक देख उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. हमले की घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
वनकर्मियों की टीम तैनात
थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र तिवारी पुरवा रेहुआ मंसूर गांव निवासी ननकू गन्ने के खेत में गन्ना तोड़ने के लिए गया था. खेत में घुसते ही गन्ने के खेत से निकले तेंदुए ने ननकू पर हमला कर घायल कर दिया. शोर मचाने पर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों की भीड़ को देखने के बाद तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया. उन्होंने बताया कि घायल को सीएचसी ले जाया गया है. गांव में पुलिसकर्मियों के साथ वनकर्मियों की टीम तैनात है. डीएफओ मनीष सिंह ने बताया कि मौके पर वनकर्मियों की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए तैनात है.