बहराइच: भारी बारिश से सरयू नदी का जल स्तर बढ़ा गया है. महसी तहसील क्षेत्र के गोलवा, कोरियन पुरवा, आगा पुरवा, छोटी टेपरी, बड़ी टेपरी सहित आधा दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में है. कई गांव बाढ़ के पानी से घिरे हैं. आगा पुरवा और गोलवा गांव के रास्ते कई जगह कट गए हैं, जिसके चलते आवागमन रुक गया है. लेकिन प्रशासन का कहना है खतरे की कोई बात नहीं है, बाढ़ प्रभावित इलाकों में चार नावें लगा दी गई है.
बाढ़ बनी आफत:
- सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.
- जिले में आधा दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं.
- बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोग तैर कर या नाव के सहारे अपनी जिंदगी बिता रहे हैं.
- बाढ़ से पीड़ित लोगों का कहना है, प्रशासन किसी भी तरह की कोई सहायता नहीं कर रही है.
- उनका कहना है कि प्रशासनिक अफसर ही नहीं, गांव का लेखपाल भी उनकी सुध लेने गांव नहीं गया है.
- बाढ़ प्रभावित आधा दर्जन गांवों में दो ग्राम प्रधान द्वारा मात्र दो नावें लगाई गई हैं.
- ग्रामीणों के मुताबिक 50 हजार आबादी बाढ़ से प्रभावित है.
- वहीं दूसरी ओर एसडीएम का कहना है कि खतरे की कोई बात नहीं है, बाढ़ प्रभावित इलाकों में चार नावें लगा दी गई है. खतरे की कोई बात नहीं है, बाढ़ प्रभावित इलाकों में चार नावें लगा दी गई है.
- खतरे की कोई बात नहीं है, बाढ़ प्रभावित इलाकों में चार नावें लगा दी गई है .
खतरे की कोई बात नहीं है, बाढ़ प्रभावित इलाकों में चार नावें लगा दी गई है .
एस.एन.त्रिपाठी ,एस.डी.एम.महसी