बहराइच: जिले में सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई है, जबकि दो शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत गंभीर होने पर रविवार को उन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. मृतक शिक्षक हरिदर्शन कानपुर जिले के और दोनों घायल बिजनौर जिले के रहने वाले हैं. हादसा उस समय हुआ, जब तीनों शिक्षक मिहींपुरवा बीआरसी में अभिलेख जमा कर वापस लौट रहे थे और अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है.
जिले के प्राथमिक विद्यालयों में तैनात तीनों शिक्षक अपने मूल दस्तावेज जमा कराने बीआरसी गए थे. लौटते समय निशानगाढ़ा एसएसबी कैंप के दो किलोमीटर पहले शिक्षकों की कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई. सहायक शिक्षक हरिदर्शन प्राथमिक विद्यालय आजमगढ़ पुरवा में तैनात थे. वहीं संदीप कुमार प्राथमिक विद्यालय आनंदनगर में और धर्मेंद्र कुमार वर्मा प्राथमिक विद्यालय राजेन्द्र सिंह पुरवा न्याय पंचायत कारीकोट में तैनात हैं. पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर परिजन कानपुर चले गए.
वहीं दोनों घायल शिक्षकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हातल गंभीर होने के बाद रविवार को उन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. इस दौरान जिला अस्पताल में खंड शिक्षाधिकारी मिहींपुरवा आशीष कुमार सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपदीय व विभिन्न ब्लॉक के पदाधिकारी, जूनियर शिक्षक संघ के पदाधिकारी सहित कई शिक्षक मौजूद रहे.