बहराइच: जिले में भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण बिजली के खम्भे से दबकर एक छात्रा की मौत हो गई. वहीं इस घटना में दो छात्र घायल भी हो गए.
बारिश ने एक ली एक छात्रा की मौत
चाती गांव के तीन-भाई बहन पास के स्कूल में पढ़ने गए थे. हुजूरपुर क्षेत्र में भयानक बारिश और तेज हवा के चलते बिजली का खम्भा गिर गया. इस घटना में खम्भा के नीचे दबकर एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं अन्य दो छात्रा गम्भीर रूप से घायल हो गए. छात्रों के इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया.
भारी बारिश की वजह से स्कूल को बंद कर दिया गया था. स्कूल बंद की जानकारी मिलने के बाद तीनो भाई- बहन अपने घर को वापस जा रहे थे. तेज हवा के चपेट में आने से बिजली का खम्भा तीनो छात्रों पर गिर पड़ा. खम्भे की चपेट में आने से किशोरी छात्रा मुस्कान की मौत हो गयी, जबकि उसके भाई-बहन गम्भीर रूप घायल हो गए. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने खंभे को हटाकर दोनों छात्रों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
इस घटना में मृत छात्रा के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद से छात्रा के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें:- भारी बारिश और ओलावृष्टि ने एक बार फिर बढ़ाई किसानों की मुसीबत
दो बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. किशोरी छात्रा की मौत के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बाकी आगे की कार्रवाई की जा रही है.
-जंग बहादुर यादव ,पुलिस क्षेत्राधिकारी