बहराइच: पुलिस ने चरस तस्कर पर शिकंजा कसते हुए गिरफ्तार कर लिया. तस्कर के पास से पुलिस को डेढ़ किलो चरस बरामद हुई. जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते मुकदमा दर्ज कर लिया.
एएसपी नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह के निर्देश पर जिले में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. दरगाह थानाध्यक्ष मधुपनाथ मिश्र के नेतृत्व में एसआई त्रिलोकी नाथ मौर्य, सिपाही विजय नारायण तिवारी गुल्लामंदिर सड़क के पास मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग कर रहे थे. चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार तस्कर को रुकने का इशारा किया. इस दौरान तस्कर बाइनक छोड़कर भागने लगा. इस दौरान पुलिस ने आरोपी का गिरफ्तार कर उसके पास से डेढ़ किलो चरस बरामद किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.
इसे भी पढे़ं- लखीमपुर खीरी: इंडो-नेपाल बॉर्डर पर लाखों की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार