बहराइच: जिले के खैरीघाट और मोतीपुर थाना क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पहला मामला धनावा का है, जहां सोमवार को एक साइकिल और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे हादसे में मोतीपुर के पास एक पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी. इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
दो सड़क हादसे
जानकारी के अनुसार, खैरीघाट थाना क्षेत्र स्थित सोहबतिया निवासी बुद्धिलाल(35) अपनी मोटरसाइकिल से फुटहा गांव रिश्तेदारी में जा रहा था. रास्ते में साइकिल सवार ढोढ़े इंटहा निवासी से उसकी आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चालक बुद्धिलाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साइकिल सवार घायल हो गया.
इसे भी पढ़ें-हरियाणा से बिहार जा रही प्राइवेट बस फिरोजाबाद में दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत 8 घायल
वहीं, दूसरे मामले में मोतीपुर थाना क्षेत्र स्थित ढाबा के पास पिकअप ने श्रावस्ती से लखीमपुर जा रहे दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. 108 एंबुलेंस की सहायता से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर पहुंचाया गया. घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने दुर्घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दी है. पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेकर पिकअप को कब्जे में ले लिया है.