बहराइचः जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने वाले इलाकों में बनाए गए कंटेनमेंट जोन में अभी तक किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं. सीएमओ ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में प्रतिदिन 7513 घरों में 44398 लोगों की स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग की 139 टीम कर रही है.
स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य युद्ध स्तर पर
जिले में 9 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने उन मरीजों के निवास क्षेत्र के 1 किलोमीटर रेंज को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. शासन के निर्देश के अनुसार इलाके को सील कर सैनिटाइजेशन और लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.
30 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश सिंह ने बताया कि जनपद में पॉजिटिव पाए गए मरीजों के संपर्क में आए 252 लोगों को चिन्हित किया गया है, जिनमें से 197 लोगों के सैंपल को जांच के लिए राम मनोहर लोहिया संस्थान लखनऊ भेजा गया है. अभी तक प्राप्त हुई 30 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. जबकि अभी 167 संपर्कों की रिपोर्ट आना बाकी है.
139 टीमें स्वास्थ्य परीक्षण कर रही
सीएमओ ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए मरीजों के निवास क्षेत्र में एक्सरसाइज की जा रही है, जिनमें प्रतिदिन 7513 घरों में 44398 लोगों का 139 टीमें स्वास्थ्य परीक्षण कर रही हैं. प्रत्येक टीम में 3 सदस्य हैं. इसके अतिरिक्त 20 मेडिकल सुपरवाइजर द्वारा स्क्रीनिंग की जा रही है. उन्होंने बताया कि अभी तक किसी भी व्यक्ति में कोरोना के कोई गंभीर लक्षण नहीं पाए गए हैं.
पॉजिटिव पाए गए सभी मरीजों की स्थिति सामान्य
सीएमओ ने बताया कि जिले में एल 1 फैसिलिटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चित्तौरा में कुल 12 मरीज भर्ती किए गए हैं, जिसमें जिले के 9 मरीज और श्रावस्ती जनपद के 3 मरीज शामिल है. साथ ही सीएमओ ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है.