ETV Bharat / state

बहराइच: प्रतिबंधित पशुओं के वध मामले में बड़ी कार्रवाई, 9 आरोपी गिरफ्तार - banned animal meat

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में प्रतिबंधित पशुओं के वध के मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि दोषियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी.

etv bharat
प्रतिबंधित पशु के मांस के साथ 9 लोग गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 2:02 PM IST

बहराइच: जिले में प्रतिबंधित पशुओं के वध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई प्रतिबंधित पशुओं के वध की घटनाओं में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने कहां कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति पर अंकुश लगाने के लिए दोषियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

प्रतिबंधित पशु के मांस के साथ 9 लोग गिरफ्तार.

6 लोग रंगे हाथों पकड़े गए
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम रंजीत बोझा में हनीफ पुत्र मजीद के घर पर छापेमारी कर प्रतिबंधित पशु काटते और उसके अवशेषों को गड्ढे में दफनाते 6 लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से प्रतिबंधित मांस और उसके अवशेष छूरा बरामद किया. इसके अतिरिक्त पुलिस ने 3 अन्य नामजद अभियुक्तों को थाना रुपईडीहा क्षेत्र के पंडित पुरवा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया.

आरोपियों को भेजा गया जेल
पुलिस ने 294/2020 धारा 3/5/8 के तहत अपराध संख्या निवारण अधिनियम एवं धारा 201/120 बी /505 (1) बी 5050 (1) (सी) भारतीय दंड विधान का अपराध पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है. वहीं प्रतिबंधित पशुओं के वध की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. जिले के नेपाल सीमावर्ती थाना रुपईडीहा क्षेत्र के रंजीत बोझा ने घटना को अंजाम देने वाले 8 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस लिया है. आरोपियों के पास से छूरा, बांका, प्रतिबंधित मांस और एक अदद बाइक बरामद की है.

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि थाना रुपईडीहा क्षेत्र के रंजीत बोझा गांव में गोकशी की घटनाओं को अंजाम देने वालों पर कार्रवाई की गई है. उन सभी 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को प्रतिबंधित पशुओं के वध की सुसंगत धाराओं में जेल भेजा गया है.

बहराइच: जिले में प्रतिबंधित पशुओं के वध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई प्रतिबंधित पशुओं के वध की घटनाओं में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने कहां कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति पर अंकुश लगाने के लिए दोषियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

प्रतिबंधित पशु के मांस के साथ 9 लोग गिरफ्तार.

6 लोग रंगे हाथों पकड़े गए
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम रंजीत बोझा में हनीफ पुत्र मजीद के घर पर छापेमारी कर प्रतिबंधित पशु काटते और उसके अवशेषों को गड्ढे में दफनाते 6 लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से प्रतिबंधित मांस और उसके अवशेष छूरा बरामद किया. इसके अतिरिक्त पुलिस ने 3 अन्य नामजद अभियुक्तों को थाना रुपईडीहा क्षेत्र के पंडित पुरवा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया.

आरोपियों को भेजा गया जेल
पुलिस ने 294/2020 धारा 3/5/8 के तहत अपराध संख्या निवारण अधिनियम एवं धारा 201/120 बी /505 (1) बी 5050 (1) (सी) भारतीय दंड विधान का अपराध पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है. वहीं प्रतिबंधित पशुओं के वध की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. जिले के नेपाल सीमावर्ती थाना रुपईडीहा क्षेत्र के रंजीत बोझा ने घटना को अंजाम देने वाले 8 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस लिया है. आरोपियों के पास से छूरा, बांका, प्रतिबंधित मांस और एक अदद बाइक बरामद की है.

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि थाना रुपईडीहा क्षेत्र के रंजीत बोझा गांव में गोकशी की घटनाओं को अंजाम देने वालों पर कार्रवाई की गई है. उन सभी 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को प्रतिबंधित पशुओं के वध की सुसंगत धाराओं में जेल भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.