ETV Bharat / state

युवक की जहर देकर हत्या, युवती के परिजनों पर लगा आरोप - बहराइच हत्याकांड

उत्तर प्रदेश के बहराइच में प्रेम विवाह से खफा लड़की के परिजनों ने युवक की जहर देकर हत्या कर दी. आरोप है कि कोर्ट मैरिज की बात सामने आने के बाद लड़की के चाचा और उसका चचेरा भाई लड़के से गुस्सा थे.

bahraich news
बहराइच में युवक की हत्या.
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 3:35 PM IST

बहराइच: बौंडी थाना क्षेत्र में युवक की जहर देकर हत्या करने का आरोप लगा है. परिजनों का आरोप है कि कर्मेंद्र प्रताप सिंह निवासी बौंडी गांव ने घरेहरा नकदिलपुर स्थित मजरा रानीबाग निवासी लड़की से प्रेम विवाह किया था. 10 अक्टूबर 2019 को दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी. प्रेम प्रसंग और कोर्ट मैरिज की बात सामने आने के बाद दोनों पक्षों में अनबन चल रही थी. पीड़ित परिवार का आरोप है कि लड़की पक्ष के कर्मेंद्र प्रताप सिंह उर्फ नीरज सिंह ने बुधवार की शाम उनके बेटे को जहर देकर मार दिया.

bahraich news
बहराइच में युवक की हत्या.

पत्नी के मायके वालों पर लगा आरोप
आरोप है कि लड़की के चाचा दद्दन सिंह और उनके लड़के ने रानीबाग तटबंध पर रोक कर कर्मेंद्र प्रताप सिंह के साथ मारपीट की. बाद में उसे जहरीला पदार्थ खिला दिया. इसी दौरान पीड़ित ने अपने भाई को फोन कर पूरी बात बताई. परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले गए. वहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

एसओ बौंडी प्रेम प्रकाश पांडेय ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीड़ित के भाई पंकज कुमार सिंह की तहरीर पर आरोपी दद्दन सिंह और उनके लड़के के विरुद्ध मारपीट और जहर देकर हत्या करने का मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.

बहराइच: बौंडी थाना क्षेत्र में युवक की जहर देकर हत्या करने का आरोप लगा है. परिजनों का आरोप है कि कर्मेंद्र प्रताप सिंह निवासी बौंडी गांव ने घरेहरा नकदिलपुर स्थित मजरा रानीबाग निवासी लड़की से प्रेम विवाह किया था. 10 अक्टूबर 2019 को दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी. प्रेम प्रसंग और कोर्ट मैरिज की बात सामने आने के बाद दोनों पक्षों में अनबन चल रही थी. पीड़ित परिवार का आरोप है कि लड़की पक्ष के कर्मेंद्र प्रताप सिंह उर्फ नीरज सिंह ने बुधवार की शाम उनके बेटे को जहर देकर मार दिया.

bahraich news
बहराइच में युवक की हत्या.

पत्नी के मायके वालों पर लगा आरोप
आरोप है कि लड़की के चाचा दद्दन सिंह और उनके लड़के ने रानीबाग तटबंध पर रोक कर कर्मेंद्र प्रताप सिंह के साथ मारपीट की. बाद में उसे जहरीला पदार्थ खिला दिया. इसी दौरान पीड़ित ने अपने भाई को फोन कर पूरी बात बताई. परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले गए. वहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

एसओ बौंडी प्रेम प्रकाश पांडेय ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीड़ित के भाई पंकज कुमार सिंह की तहरीर पर आरोपी दद्दन सिंह और उनके लड़के के विरुद्ध मारपीट और जहर देकर हत्या करने का मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.