बहराइच : सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र व पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह के साथ वैदिक मंत्रोचार के बीच विधि-विधान से श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल, नानपारा के गन्ना पेराई सत्र 2021-22 का शुभारंभ किया.
इस अवसर पर मिल में हवन, बैल पूजन, कॉटा एवं बॉट पूजन आदि कार्यक्रम परंपरागत ढंग से हुए. सांसद ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र व पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह के साथ मिल गेट पर बैलगाड़ी से अपनी उपज लाने वाले ग्राम गुलालपुरवा के किसान मोतीलाल तथा ट्रैक्टर ट्राली से उपज लाने वाले ग्राम मसूदनगर बस्थनवा के किसान बदलू राम का माल्यार्पण एवं उपहार भेंटकर स्वागत किया.
इसे भी पढ़ेः मुजफ्फरनगर: गन्ने का रिकॉर्ड उत्पादन, जून तक चलेगा पेराई सत्र
बैलगाड़ी के बैलों की पूजाकर उन्हें गुड़ खिलाया. सांसद गोंड ने अन्य अतिथियों के साथ मिल गेट पर आयी प्रथम ट्राली व बैलगाड़ी की तौल कराकर किसानों को तौल पर्ची प्रदान की. इसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र व पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह, उप जिलाधिकारी नानपारा अजित परेश, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा डॉ. जंग बहादुर यादव, डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु पीसीएस अमन देओल, मिल के महाप्रबंधक प्रदीप त्रिपाठी आदि मौजूद रहे.
इस दौरान जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार मौर्या व अन्य संबंधित अधिकारी, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष घनश्याम सिंह, मिल संचालक मंडल के पूर्व पदाधिकारियों योगेश प्रताप सिंह, नरेंद्र सिंह, भानु प्रताप सिंह व अन्य पदाधिकारियों, प्रगतिशील कृषक शिव शंकर सिंह सहित अन्य गन्ना कृषकों, गण्यमान्य व संभ्रांतजन मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप