बहराइच: जिले में स्थित नानपारा रेंज के गिरदा गांव में गुरुवार देर शाम को घर में खेल रही बालिका पर तेंदुए ने हमला कर दिया. इस दौरान मां रीना देवी ने तकरीबन पांच मिनट तक संघर्ष कर बालिका को तेंदुए के जबड़े से छुड़ा लिया. हालांकि इस दौरान बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल बालिका को परिवारजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर ले गए, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
बहराइच वन प्रभाग के नानपारा रेंज का गिरदा गांव जंगल से सटा हुआ है. देर शाम को गांव निवासी राकेश की पुत्री काजल (5) घर में खेल रही थी. तभी जंगल से निकल कर आए तेंदुए ने घर में छलांग लगा दी बालिका को तेंदुआ जबड़े में दबोचकर बाहर ले जाने लगा. बालिका की चीख सुनकर दौड़ी मां ने शोर मचाया और तेंदुए से संघर्ष करने लगी. मां ने तेंदुए पर लगातार डंडे से वार करना शुरू किया, यह संघर्ष तकरीबन पांच मिनट चला. इस दौरान मां ने बेटी काजल को छुड़ा लिया. वहीं, अन्य परिवारजन को आता देख तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया.
इसे भी पढ़ें-तेंदुए ने वनकर्मी समेत चार लोगों पर किया हमला, देखें लाइव VIDEO
तेंदुए के हमले में बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई. बालिका के सिर में तेंदुए के पंजे के गहरे जख्म बन गए हैं और हालत बहुत गंभीर बनी हुई है. घायल बालिका को सीएचसी नानपारा पहुंचाया गया, यहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी राशिद जमील टीम के साथ गांव पहुंचे. वनकर्मी गांव में मे गश्त कर रहे हैं. डीएफओ मनीष सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है मौके पर वन कर्मियों को तैनात किया गया है. बालिका के चेहर पर पंजे के निशान ज्यादा हैं. इससे यह हमला तेंदुए के बजाय भेड़िया का लग रहा है. मामले की जांच की जा रही है और ग्रामीणों को सजग किया गया है.