बहराइच: बलहा विधानसभा क्षेत्र से विधायक सरोज सोनकर ने वनग्राम बिछिया में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि शीघ्र ही वनग्राम भवानीपुर, बिछिया, टेडिया, ढकिया और महबूबनगर को राजस्व ग्राम का दर्जा दिलाया जाएगा. इसके लिए वह मुख्यमंत्री से मिलकर राजस्व ग्राम की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगी. विधायक सरोज सोनकर पहले भी कई बार अलग-अलग फोरम पर वन ग्रामों को राजस्व ग्राम का दर्जा देने की मांग उठा चुकी हैं.
वनवासियों पर हुए फर्जी मुकदमे होंगे वापस
सरोज सोनकर ने कहा कि वन निवासियों के वन अधिकार को गंभीरतापूर्वक लागू करने के साथ ही इसमें आने वाली सभी अड़चनों को दूर किया जाएगा. तहसील स्तरीय समिति के समक्ष लंबित 472 दावों का परीक्षण कार्य चल रहा है. शीघ्र ही पात्र दावेदारों को वन अधिकार पत्र दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि वर्ष 2005 से वन निवासी अपनी आजादी और अधिकार के लिए आंदोलन कर रहे हैं. इसके बाद वन विभाग ने बहुत सारे फर्जी मुकदमे वनवासियों पर लगाए हैं. प्रत्येक मुकदमे की जांच कराकर मुकदमे वापस कराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही वर्तमान सरकार में प्राथमिकता के आधार पर वनवासियों के अधिकारों के लिए कार्य किया जा रहा है. अब तक कई वन ग्रामों को राजस्व ग्राम में परिवर्तित किया गया है. वर्तमान सरकार में किसी भी वनवासी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा.
ग्रामीणों ने रखीं ये मांगें
वनग्राम बिछिया के लोगों ने बिछिया चौराहे पर हाईमास्ट लगाने और भवानीपुर के लोगों ने विद्युतीकरण की मांग की. टेड़िया के लोगों ने कहा कि वन ग्राम टेड़िया को वन्यजीवों के हमले से बचाने के लिए लाला सिंह के घर से रसाल बंगला तक जंगल के किनारे-किनारे 900 मीटर तार और जाली लगाई जाए.