ETV Bharat / state

कोविड वार्ड में हो रहीं मौतें, स्वयंसेवी संस्थाओं ने CM को भेजा ज्ञापन

बहराइच मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं. लापरवाही के चलते कोविड वार्डों में भर्ती मरीजों की मौत हो रही है. इसको लेकर स्वंयसेवी संस्थाओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजकर जांच कराने की मांग की है.

बहराइच जिला चिकित्सालय.
बहराइच जिला चिकित्सालय.
author img

By

Published : May 8, 2021, 6:21 AM IST

बहराइच: राजकीय मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला चिकित्सालय में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, अराजकता और मरीजों-तीमारदारों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. इसे लेकर विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजकर संपूर्ण प्रकरण की जांच शासन के किसी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी से कराए जाने की मांग की है.

कोविड वार्डों में हो रही मरीजों की मौत

मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि राजकीय मेडिकल कॉलेज से संबद्ध चिकित्सालय में भय एवं अराजकता का माहौल बना हुआ है. चिकित्सक, मेडिकल स्टाफ और प्रबंधन की उदासीनता, लापरवाही व भ्रष्ट आचरण के चलते कोविड वार्डों में भर्ती मरीजों की मौत हो रही है. तीमारदार बेहाल हैं, उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है. कथित तौर पर चिकित्सालय प्रबंधन के निर्देश पर ओपीडी सेवाएं बाधित चल रही हैं, जबकि चिकित्सालय में नियुक्त डॉक्टरों के आवास पर खुले क्लीनिकों पर मरीजों की भारी भीड़ लगी रहती है. आरोप है कि जिला चिकित्सालय में आपातकालीन सेवाओं के लिए नियुक्त संविदा डॉक्टर कमीशन के चलते यहां आने वाले मरीजों और तीमारदारों को बेहतर इलाज के नाम पर गुमराह कर प्राइवेट अस्पतालों में भेज रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 28,076 नए मामले, 372 मौतें

नकली दवाइयां व सेनिटाइजर की हो रही बिक्री

सरकारी डॉक्टरों व उनसे संबंधियों के नर्सिंग होम फैले हुए हैं, ऐसे में सरकारी अस्पताल में आए मरीजों को कमीशन के लालच में इलाज के लिए निजी अस्पतालों में भेजा जा रहा है. जिला चिकित्सालय के आस-पास संचालित हो रहीं पैथालॉजी सेंटर्स में कथित जांच के नाम पर मरीजों से तय रेट से अधिक रकम वसूली जा रही है. मेडिकल कॉलेज के चिकित्सालय के आसपास संचालित मेडिकल स्टोर्स पर दोगुने से अधिक मूल्य पर दवाइयां बेची जा रही हैं. कोविड से बिगड़ी स्वास्थ्य अव्यवस्था का लाभ उठाकर मेडिकल स्टोर्स संचालक नकली दवाइयां व सैनिटाइजर धड़ल्ले से बेच रहे हैं.

बहराइच: राजकीय मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला चिकित्सालय में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, अराजकता और मरीजों-तीमारदारों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. इसे लेकर विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजकर संपूर्ण प्रकरण की जांच शासन के किसी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी से कराए जाने की मांग की है.

कोविड वार्डों में हो रही मरीजों की मौत

मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि राजकीय मेडिकल कॉलेज से संबद्ध चिकित्सालय में भय एवं अराजकता का माहौल बना हुआ है. चिकित्सक, मेडिकल स्टाफ और प्रबंधन की उदासीनता, लापरवाही व भ्रष्ट आचरण के चलते कोविड वार्डों में भर्ती मरीजों की मौत हो रही है. तीमारदार बेहाल हैं, उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है. कथित तौर पर चिकित्सालय प्रबंधन के निर्देश पर ओपीडी सेवाएं बाधित चल रही हैं, जबकि चिकित्सालय में नियुक्त डॉक्टरों के आवास पर खुले क्लीनिकों पर मरीजों की भारी भीड़ लगी रहती है. आरोप है कि जिला चिकित्सालय में आपातकालीन सेवाओं के लिए नियुक्त संविदा डॉक्टर कमीशन के चलते यहां आने वाले मरीजों और तीमारदारों को बेहतर इलाज के नाम पर गुमराह कर प्राइवेट अस्पतालों में भेज रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 28,076 नए मामले, 372 मौतें

नकली दवाइयां व सेनिटाइजर की हो रही बिक्री

सरकारी डॉक्टरों व उनसे संबंधियों के नर्सिंग होम फैले हुए हैं, ऐसे में सरकारी अस्पताल में आए मरीजों को कमीशन के लालच में इलाज के लिए निजी अस्पतालों में भेजा जा रहा है. जिला चिकित्सालय के आस-पास संचालित हो रहीं पैथालॉजी सेंटर्स में कथित जांच के नाम पर मरीजों से तय रेट से अधिक रकम वसूली जा रही है. मेडिकल कॉलेज के चिकित्सालय के आसपास संचालित मेडिकल स्टोर्स पर दोगुने से अधिक मूल्य पर दवाइयां बेची जा रही हैं. कोविड से बिगड़ी स्वास्थ्य अव्यवस्था का लाभ उठाकर मेडिकल स्टोर्स संचालक नकली दवाइयां व सैनिटाइजर धड़ल्ले से बेच रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.