बहराइचः जनपद के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में नकाबपोश बदमाशों ने एक कपड़ा व्यापारी का नकदी से भरा बैग लूट लिया. बदमाशों ने इस दौरान व्यापारी को चाकू मारकर घायल कर दिया और फरार हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यापारी को जिला अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने व्यापारी की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
घायल व्यापारी वली उल्लाह (28) ने बताया कि वह मोहल्ला बड़ीहाट का निवासी है. वह शहर की दुकानों पर सामान की बिक्री कर प्रतिदिन वसूली का कार्य करता हैं. शुक्रवार रात को वह रुपये करके बाइक से अपने घर जा रहा था. तभी कोतवाली नगर के काजीपुरा स्थित मूंगफली चौराहे पर रात में वशीरगंज मोहल्ला निवासी डोकोमा, मंसूर गंज निवासी गुलफाम, नाजिरपुरा निवासी कादिरी के साथ 3 अज्ञात नकाबपोश बाइक सवार बदमाश पहुंचे. सभी ने उस पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गया. उसके घायल होते ही बदमाश नकदी से भरा उसका बैग लेकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ेंः Ghazipur Crime News: गाजीपुर में मां बनी बच्चों की हत्यारिन, सब्जी काटने वाले चाकू से रेता गला
कोतवाल शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. जिला अस्पताल में भर्ती व्यापारी ने बताया कि हमला करने वाले लोग उसका 4 दिनों से पीछा कर रहे थे. लेकिन उसे सभी चाकू मार देंगे, यह अंदेशा नहीं था. उसने बताया कि कुछ लोगों से पिछले सप्ताह विवाद भी हुआ था.
ये भी पढ़ेंः दोस्त के साथ था पत्नी का अवैध संबंध, शराब पिलाने के बाद डंडे से पीटकर मार डाला