बहराइच: फखरपुर थाना क्षेत्र के सूवरताली गांव में एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मुकदमा पंजीकृत कर लिया. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है. विवाहिता के घरवालों का आरोप है कि उनकी बेटी को पूरा परिवार प्रताड़ित करता था, जिसकी सूचना विवाहिता बार-बार फोन से दे रही थी. विवाहिता के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी को मारकर फांसी पर लटकाया गया है, जबकि ससुराली जनों का कहना है कि विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है.
फखरपुर थाना क्षेत्र के सूवरताली गांव में सोमवार रात मौसमी पत्नी राजेंद्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने विवाहिता के पिता जयकरण निवासी सुख नदिया थाना रानीपुर की तहरीर पर धारा 443/20, 498, 304 के तहत सास, ससुर, ननंद, पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है. एसओ श्रीप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि विधिक कार्रवाई की जा रही है.
विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला - बहराइच
बहराइच में एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. पुलिस ने पिता की तहरीर पर ससुराली जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
बहराइच: फखरपुर थाना क्षेत्र के सूवरताली गांव में एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मुकदमा पंजीकृत कर लिया. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है. विवाहिता के घरवालों का आरोप है कि उनकी बेटी को पूरा परिवार प्रताड़ित करता था, जिसकी सूचना विवाहिता बार-बार फोन से दे रही थी. विवाहिता के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी को मारकर फांसी पर लटकाया गया है, जबकि ससुराली जनों का कहना है कि विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है.
फखरपुर थाना क्षेत्र के सूवरताली गांव में सोमवार रात मौसमी पत्नी राजेंद्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने विवाहिता के पिता जयकरण निवासी सुख नदिया थाना रानीपुर की तहरीर पर धारा 443/20, 498, 304 के तहत सास, ससुर, ननंद, पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है. एसओ श्रीप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि विधिक कार्रवाई की जा रही है.