ETV Bharat / state

कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के एक दिन हुई मरीज की मौत - बहराइच कोरोना रिपोर्ट

बहराइच के कोविड अस्पताल में लापरवाही का एक मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने भी उसे कोविड अस्पताल में रखा गया और उसके परिजनों को कोई सूचना नहीं दी गई. इस दौरान कोरोना रिपोर्ट आने के दूसरे दिन उस व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया.

रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी व्यक्ति की मौत
रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी व्यक्ति की मौत
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 11:58 AM IST

बहराइच: जिले में एक व्यक्ति की 11 अप्रैल को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी परिजनों को इसकी सूचना नहीं दी गई. जिसके बाद पीड़ित की 12 अप्रैल को अस्पताल में ही मौत हो गई. व्यक्ति की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा.

यह भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ जंग में सहयोग करें धर्मगुरु : सीएम योगी

यह है पूरा मामला
रामगांव थाना क्षेत्र के बौंडी फतेउल्लापुर गांव निवासी रमेश कुमार सिंह (50) हार्ट के मरीज थे. बीते हफ्ते रमेश कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम उनको मेडिकल कॉलेज स्थित एलटू अस्पताल ले आई. जहां उनका इलाज किया जा रहा था. मृतक के पुत्र उमेश का आरोप है कि उसके पिता की रिपोर्ट 11 अप्रैल को कोरोना निगेटिव आ गई थी. लेकिन, चिकित्सकों ने परिजनों को इसकी सूचना नहीं दी गई. सोमवार को रमेश कुमार की मौत हो गई.

लोगों ने किया जमकर हंगामा

घटना की जानकारी अस्पताल में मौजूद बेटे ने परिजनों को दी. जिसके बाद बड़ी संख्या में परिवारजन संग ग्रामीण मेडिकल कॉलेज पहुंचे और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे. हंगामे की सूचना मिलते ही सीओ सिटी विनय कुमार द्विवेदी, कोतवाल निखिल श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर शांत कराया. अस्पताल परिसर में हंगामे के चलते लगभग एक घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा.

बहराइच: जिले में एक व्यक्ति की 11 अप्रैल को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी परिजनों को इसकी सूचना नहीं दी गई. जिसके बाद पीड़ित की 12 अप्रैल को अस्पताल में ही मौत हो गई. व्यक्ति की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा.

यह भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ जंग में सहयोग करें धर्मगुरु : सीएम योगी

यह है पूरा मामला
रामगांव थाना क्षेत्र के बौंडी फतेउल्लापुर गांव निवासी रमेश कुमार सिंह (50) हार्ट के मरीज थे. बीते हफ्ते रमेश कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम उनको मेडिकल कॉलेज स्थित एलटू अस्पताल ले आई. जहां उनका इलाज किया जा रहा था. मृतक के पुत्र उमेश का आरोप है कि उसके पिता की रिपोर्ट 11 अप्रैल को कोरोना निगेटिव आ गई थी. लेकिन, चिकित्सकों ने परिजनों को इसकी सूचना नहीं दी गई. सोमवार को रमेश कुमार की मौत हो गई.

लोगों ने किया जमकर हंगामा

घटना की जानकारी अस्पताल में मौजूद बेटे ने परिजनों को दी. जिसके बाद बड़ी संख्या में परिवारजन संग ग्रामीण मेडिकल कॉलेज पहुंचे और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे. हंगामे की सूचना मिलते ही सीओ सिटी विनय कुमार द्विवेदी, कोतवाल निखिल श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर शांत कराया. अस्पताल परिसर में हंगामे के चलते लगभग एक घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.